लैपटॉप, डेस्क रिपोर्ट। New upcoming TOP 5 LAPTOP
मार्केट में एक से बढ़कर एक लैपटाॅप लाॅन्च होते रहते हैं। आज हम मार्च 2022 में लाॅन्च होने वाले लैपटाॅप के बारे में बता कर रहें है। इनमें एसर स्विफ्ट 3, आसुस ROG, LG gram 17, गूगल पिक्सल्बुक गो, डेल एक्सपीएस 13, 2 इन 1, जैसे माॅडल्स शामिल हैं। यहां हम आपको इन सभी लैपटॉप के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन से लेकर कीमत आदि के बारे में बता रहे हैं।
यह भी पढ़ें – Womens Day: मुरैना थाना प्रभारी के द्वारा महिलाओं को एकत्रित कर किया गया डांस
DELL Xps 13.2 IN 1
dell का यह लैपटॉप बहुत ही शानदार है, इस लैपटॉप में 13.4 इंच की डिस्प्ले दी जा रही है। इसके प्रोसेसर की बात की जाए, तो इसमें इंटेल कोर i7-1165 जी 7 प्रोसेसर के साथ साथ इंटेल आईरिस का एक ग्राफिक कार्ड भी दिया जा रहा है। स्टोरेज की बात की जाए तो 8 जीबी रैम और 512 जीबी SSD इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। हालांकि अभी इसकी लैपटॉप लॉन्च होने की तारीख सामने नहीं आई हैं। इसकी कीमत लगभग 79000 रुपए बताई जा रही है।
एलजी 17 (LG Gram 17)
एलजी 17 लैपटॉप की बात की जाए तो इस लैपटॉप की प्रोसेसिंग बहुत ही शानदार आने वाली है, यह लैपटॉप मार्च में लांच होने जा रहा है। इस लैपटॉप में 13.3 इंच की डिस्प्ले मिलने वाली हैं। अगर इसमें स्टोरेज की बात की जाये तो 16 जीबी रैम और 1tb SSD इंटरनल स्टोरेज दी जा रही है। इसी के साथ इसमें ग्रैफिक्स कार्ड, वाईफाई,ब्लूटूथ, थंडरबोल्ट,टाइप और एक माइक्रो एसडी कार्ड इंस्टॉल भी दिया जा रहा है। इस लैपटॉप में 2.8 GHZ इंटेल कोर आई7-1165जी7 प्रोसेसर दिया जा रहा है। इसकी कीमत की बात की जाए तो यह 83490 से शुरू हो रहा है। इसमें 1080p वेबकैम दिया जा रहा हैं।
यह भी पढ़ें – Iphone – मात्र 35000 रुपए में घर ले जा सकते हैं Iphone 13, यह है तरीका
गूगल पिक्सल्बुक गो (Google pixelbook Go)
एक बहुत ही अच्छा मॉडल लांच कर रही है गूगल। अगर इसकी स्क्रीन की बात की जाए तो इसमें 13.3 इंच की फुल एलसीडी टच स्क्रीन डिस्प्ले दी जा रही हैं, जो 1.3 Ghz इंटेल कोर i5-8220 Y प्रोसेसर के साथ दिया जा रहा है। यह लैपटॉप मार्च में लॉन्च होने वाला हैं। इसमें ब्लूटूथ 4.2 दिया जा रहा है। इसी के साथ कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई 5 दिया गया है। इसमें 1080 पी डुअल कैमरा 2 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा रहा है। इस लैपटॉप की कीमत 94999 से शुरू हो रही है।
ASUS ROG (ROG Zephyrus G14)
इसका प्रोसेसर और फंक्शन बहुत ही अच्छा है। इसकी डिस्प्ले 15.6 इंच की दी गई है। अगर बात की जाए इसकी स्टोरेज की तो इसमें 16GB 32GB रैम और 1TB एसएसडी इंटरनल स्टोरेज दिया जा रहा है। इसका प्रोसेसर सिस्टम बहुत ही अच्छा है इसकी कीमत की बात की जाये तो यह 139,990 के लगभग हो सकता है।
यह भी पढ़ें – क्या आप भी लेट नाईट तक काम कर रहे हैं, तो इस घातक बीमारी से बच के रहें
एसर स्विफ्ट 3 (Acer swift 3)
बात की जाये एसर स्विफ्ट 3 की तो यह लैपटॉप मार्च में लॉन्च होने वाला है इसकी कीमत 52000 रूपए से शुरू हो सकती है। बात की जाये इसकी प्रोसेसिंग सिस्टम बहुत ही शानदार बताया जा रहा है। इसकी डिस्प्ले 14 इंच की है, जिसका रेजोल्यूशन 1080 पिक्सल तक हो सकता है। इसी के साथ लैपटॉप में 8GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है। इसी के साथ इसमें ग्राफिक्स कार्ड भी दिया जा रहा है। यह जल्द ही इस महीने लांच होने वाला है।