Lava Yuva 5G Phone: भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है LAVA का नया 5G फोन, कीमत 10 हजार रुपये से भी कम

Lava Yuva 5G Phone: लावा ने अपने नए स्मार्टफोन का टीजर वीडियो जारी किया है, जिसमें नए फोन के डिजाइन और कैमरा सेटअप के बारे में बताया गया है।

Saumya Srivastava
Published on -

Lava Yuva 5G Phone: भारत की स्मार्टफोन कंपनी लावा जल्द ही एक नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। इस नए फोन का नाम लावा युवा 5G है। कंपनी ने इसका टीजर वीडियो भी जारी कर दिया है। जिसमें फोन के फीचर्स के बारे में बताया गया है। वहीं लॉन्चिंग से पहले ही इसकी कीमत का भी खुलासा हो गया है ये फोन यूजर्स को 10 हजार रुपये से भी कम कीमत में मिलेगा।

कंपनी ने शेयर किया फोन का टीजर वीडियो

कंपनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट लिखा है। ये पोस्ट लावा मोबाइल के आधिकारिक हैंडल से किया गया है जिसमें कैप्शन लिखा है कि‘#युवा 5जी – कमिंग सून!’ वही, कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन को लेकर एक 14-सेकेंड का टीजर भी जारी किया है। इस वीडियो में फोन के डिजाइन और कैमरा सेटअप का खुलासा कर दिया गया है।

एआई फीचर्स के साथ आएगा कैमरा

दरअसल कंपनी ने अभी तक इस फोन की लॉन्चिंग तारीख के बारे में कुछ नहीं बताया है। लेकिन इससे पहले ही फोन की लीक इमेज सामने आई थी। इससे ये बात तो साफ हो गई थी कि लावा युवा 5जी फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिया जाएगा। जैसा कि आजकल हर मिड-रेंड स्मार्टफोन में देखने को मिलता है। वहीं इस फोन के पिछले हिस्से में एलईडी फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप भी दिया जाएगा। जिसका प्राइमरी कैमरा 50MP का हो सकता है। इस फोन की सबसे खास बात यह है कि ये कंपनी का पहला फोन है जिसका कैमरा एआई सपोर्ट के साथ आएगा।

कीमत 10 हजार से भी कम

लावा के नए स्मार्टफोन की कीमत 10 हजार से भी कम है। वहीं कंपनी इसे कई फीचर्स के साथ लाने की तैयारी में है। लावा युवा 5G फोन में आपको MediaTek Dimensity 6080 SoC चिपसेट दिया जा सकता है जो फोन के प्रोसेसर को रन करेगा। वहीं इसके बाकी के फीचर्स में 6GB RAM, Android 13 पर बेस्ड ओएस, 16MP फ्रंट कैमरा, और 5000mAh की बैटरी के साथ ये फोन लॉन्च होगा।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News