Instagram Features: अब इंस्टाग्राम में मैसेज डिलिट की समस्या खत्म हो गई है। अब आप इंस्टाग्राम में भी आसानी से मैसेज एडिट कर सकते हैं। दरअसल 5 मार्च की शाम फेसबुक और इंस्टाग्राम के सर्वर डाउन हो गया था। जिसकी वजह से यूजर्स को काफी परेशानियों होना पड़ा। हांलाकि अब सब ठीक है लेकिन इसी बीच मेटा अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए इंस्टाग्राम में कई नए फीचर्स जोड़े हैं। आइए जानते हैं उन फीचर्स के बारे में।
Edit Message
पहले इंस्टाग्राम में मैसेज भेजने के बाद आप उसमें बदलाव नहीं कर सकते थे। लेकिन अब मेटा ने डीएम यानी डायरेक्ट मैसेज करने वाले यूजर्स के लिए मैसेज में एक नया फीचर जोड़ा है। अब आप इंस्टाग्राम पर मैसेज भेजने के बाद अगले 15 मिनट तक उसे एडिट कर सकते है। इसके लिए पहले मैसेज को टैप करके होल्ड करें। फिर मेन्यू में जाकर एडिट के ऑप्शन पर क्लिक करके बदलाव करें औ उसे डन कर दें।
Pin Message
इंस्टाग्राम के दूसरे नए फीचर का नाम पिन चैट है। इस फीचर के माध्यम से यूजर्स अपने इंस्टा चैट बॉक्स में से कोई से भी तीन चैटबॉक्स को पिन कर सकते हैं। इसमें कोई पर्सनल चैट या ग्रुप चैट्स भी हो सकता है। इसके लिए आपको अपने इंस्टाग्राम मैसेज बॉक्स में उस चैट पर बाईं ओर स्वाइप करना होगा, जिसे आप पिन करना चाहते हैं। जहां पर आपको पिन, म्यूट और डिली जैसे तीन आप्सन दिखाई देंगे। जिस मैसेज को पिन करना है उसे वहां से पिन कर लें।
Read Receipts
व्हाट्सऐप की तरह ही इंस्टाग्राम में भी अब रीड रिसिप्ट फीचर देखने को मिलेगा। अब यहां से आप रीड रिसिप्ट को ऑन या ऑफ कर सकते हैं। रीड रिसिप्ट ऑफ कर देने से भेजने वाला का मैसेज आपने पढ़ा है या नहीं उसे पता नहीं चल पाएगा। इसके लिए आपको पहले account settings पर जाना होगा। यहां से आपको Messages और story replies पर टैप करना होगा। फिर Show read receipts पर टैप करना होगा। यहां से आप रीड रिसिप्ट को ऑन या ऑफ कर सकते हैं।
Chat Themes
अब इंस्टाग्राम में भी आप अपने हिसाब से चैट के लिए थीम सेलेक्ट कर सकते है। मेटा ने कुछ नई थीम्स Love, Lollipop, Avatar जैसे कई आप्सन दिए है। इन थीम्स का इस्तेमाल आप अपनी पसंद के हिसाब से कर सकते हैं। साथ ही चैट थीम्स चेंज कर सकते हैं।
Favorite Sticker
इंस्टाग्राम में अब आप डीएम में अपने फेवरेट स्टीकर्स को सेव कर सकते हैं। इसके लिए आपको स्टीकर को प्रेस कर होल्ड करना होगा जिसके बाद यह स्टीकर्स में सेव हो जाएगा। ऐसा करने से अगली बार यह स्टीकर्स में सबसे टॉप पर नजर आएगा।