LinkedIn New Feature: लिंक्डइन एक जॉब सर्चिंग साइट है। यहां पर लोग नौकरी से जुड़ी जानकारी शेयर करते है। लेकिन अब ये प्लटफॉर्म इंस्टाग्राम और फेसबुक को टक्कर देने वाला है। लिंक्डइन अपने प्लेटफॉर्म पर शॉर्ट वीडियो फीचर लाने की कोशिश में है। इसके लिए उसने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। अगर ये टेस्टिंग सफल रही तो आने वाले कुछ महीनों में यूजर्स इंस्टाग्राम, फेसबुक की ही तरह लिंक्डइन शॉर्ट वीडियो भी देख पाएंगे।
लिंक्डइन ला रहा नया फीचर
टेकक्रंच की एक रिपोर्ट सामने आई है। इस रिपोर्ट में बताया गया कि लिंक्डइन शॉर्ट वीडियो फीड फीचर पर काम कर रहा है। इस फीचर को लेकर उसने टेस्टिंग भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि मैककिनी नाम की एक एजेंसी के स्ट्रेटेजी डायरेक्टर ऑस्टिन नल ने सबसे पहले इस फीड को देखा था। उन्होंने लिंक्डइन के इस नए फीचर का एक छोटा डेमो शेयर किया है। वीडियो में लिंक्डइन के नेविगेशन बार में एक नया वीडियो टैब दिखाई दे रहा है।
शॉर्ट वीडियो फीड का यूजर कर सकेंगे इस्तेमाल
लिंक्डइन के नेविगेशन बार में वीडियो टैब दिखाई दे रहा है। इसकी मदद से यूजर्स वीडियो टैब में टैप करके लिंक्डइन की शॉर्ट वीडियो फीड में जा सकते है। इसके साथ ही यूजर्स इसे स्वाइप करके वीडियो बदल भी सकते हैं। इसके अलावा वो किसी अन्य वीडियो को देखने के साथ साथ उसे लाइक भी कर सकते हैं। यहां तक कि वो वीडियो को किसी दूसरे के साथ या अपने फीड पर शेयर भी कर सकते हैं।
कंटेंट को लेकर जानकारी नहीं
अभी तक लिंक्डइन की ओर से इस शॉर्ट वीडियो फीड फीचर को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ना ही ये स्पष्ट है कि लिंक्डइन की इस वीडियो फीड फीचर में किस तरह वीडियो कंटेंट को देखा जा सकेगा। क्योंकि आज भी इस ऐप में लोग जॉब ढूंढते है या फिर उसे पोस्ट करते हैं। इस ऐप में मौजूद सभी कंटेंट पूरी तरह से प्रोफेशनल होते हैं। अब देखना ये होगा कि लिंक्डइन के वीडियो फीड में किस तरह के कंटेंट देखने को मिलेंगे।