मारुति-सुजुकी (Maruti Suzuki) ने मार्केट में अपनी एक मजबूत पकड़ बना रखी है। वहीं अभी कंपनी मारुति-सुजुकी एसयूवी सेगमेंट की पकड़ को मजबूत करने का प्लान बना रही है। ऐसे में हाल ही में मार्केट में इस कंपनी की नई कार Grand Vitara (ग्रैंड विटारा) की एंट्री हुई है।
इस कार की प्री बुकिंग भी शुरू हो चुकी हैं। इसकी बुकिंग मात्र 11,000 रुपए से शुरू हो गई है। कहा जा रहा है कि ये कार एस-क्रॉस को लाइनअप में रिप्लेस कर सकती है। हालांकि अभी तक इस कार की कीमतों का खुलासा नहीं हुआ है। कहा जा रहा है कि अगस्त में इसका खुलासा हो सकता है।
मारुती Grand Vitara की खासियत –
बताया जा रहा है कि ये कार सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वैरिएंट के साथ आ रही है। इस सेगमेंट की ऐसी ये पहली कार होगी जिसमें सेल्फ-चार्जिंग इलेक्ट्रिक हाइब्रिड वैरिएंट आएगा। साथ ही इलेक्ट्रिक हाइब्रिड टेक्नोलॉजी क्लीनर पावरट्रेन भी इसमें आ सकता है। इससे पहले इस टेक्नोलॉजी के साथ अर्बन क्रूजर हाइडर एसयूवी आई थी। हालांकि मारुती ग्रैंड विटारा भारतीय बाजार में किआ सेल्टोस, ह्यूंदै क्रेटा, एमजी एस्टर, टाटा हैरियर जैसी एसयूवी को मात दे सकती है।
बॉयफ्रेंड ने दिया राखी सावंत को धोखा! 2 घंटे तक रो-रो कर बिलखती रही पर नहीं आया…
ऐसे कर सकते है Grand Vitara की बुकिंग –
अगर आप भी इस कार की बुकिंग करना चाहते है तो आपको बता दे, इस कार की बुकिंग मात्र 11 हजार रुपए में हो रही है। ये कार रुति के नेक्सा डीलरशिप के जरिए सेल किया जाएगा। इसके लिए आप नेक्सा डीलरशिप की वेबसाइट पर जाकर इसकी बुकिंग कर सकते हैं। आपको बता दे, डुअल-टोन फ्रंट, हनीकॉम्ब ग्रिल, स्प्लिट एलईडी हेडलैंप, डुअल LED डीआरएल, स्पोर्टी बंपर, सी-शेप टेललैंप और 17 इंच की अलॉय व्हील के साथ ये कार आने वाली है।
ये है Grand Vitara के स्पेसिफिकेशन –
लंबाई | 4365 mm |
चौड़ाई | 1795 mm |
ऊंचाई | 1635 mm |
व्हीलबेस | 2600 mm |
सीट | 5 |
ईंधन टैंक | 45 लीटर |
टर्निंग रेडियस | 5.4 मीटर |
वजन | 1755 किलो |
View this post on Instagram