New Smartphones: मोटोरोला फिलहाल अपने कई डिवाइसेस पर काम कर रहा है। मोटोरोला Razr+ के साथ-साथ कंपनी अपना नया फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी भी कर रह है। जिसका नाम Motorola Razr Lite बताया जा रहा है। टिप्सटर Steve Hemmerstoffer ने स्मार्टफोन की डिजाइन का खुलासा कर दिया है। वहीं Moto Edge 40 को गीकबेंच सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखा गया है। जिसके कारण कुछ फीचर्स लीक हुए हैं।
Motorola Razr Lite
यह Razr+ के नीचे ही आएगा। स्मार्टफोन में स्मॉल कवर डिस्प्ले मिलेगा, जो नोटिफिकेशन अलर्ट के लिए काफी होगा। वहीं एलईडी फ़्लैश लाइट के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। इमेज को देखा जाए तो डिवाइस Curved फ्रेम्ड ऐन्टेना लाइंस के साथ आएगा। अब तक इस फ्लिप फोन से जुड़ी अधिक जानकारी सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि बहुत जल्द फोन के फीचर्स का भी खुलासा होगा।
Moto Edge 40
मोटोरोला एज 40 को गीकबेंच पर स्पॉट किया गया है। लिस्टिंग के कारण इसके कई की-फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। अब तक Edge 40 Pro यूरोप और लैटिन अमेरिका के मार्केट में लॉन्च हो चुका है। अब Edge 40 की पेशकश जल्द ही हो सकती है। अब तक लॉन्च की टाइमलाइन कन्फर्म नहीं हुई है। लिस्टिंग के मुताबिक स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 ओएस पर आधारित होगा, जो मीडिया टेक डायमेनसीटी 1100 SoC से लैस होगा। साथ में 8जीबी रैम मिलेगा। डिवाइस का सिंगल कोर स्कोर 1105 है और मल्टी कोर स्कोर 3542 है। डिवाइस में 4,000mAh की बैटरी के साथ 68W फास्ट चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट मिल सकता है।