New Smartphone: गूगल अपने नए स्मार्टफोन की पेशकश जल्द ही कर सकता है। पिछले साल गूगल पिक्सल 7 और 7 प्रो की पेशकश हुई है। जल्द ही Google Pixel 7a की लॉन्चिंग हो सकती है। संभावनाएं हैं कि कंपनी मई में आयोजित होने वाले I/O 2023 ईवेंट में स्मार्टफोन की पेशकश भी कर सकता है, जिसका आयोजन 10 मई को हो सकता है। लॉन्च से पहले ही डिवाइस के फीचर्स लीक हो चुके हैं। ऑनलाइन इससे जुड़ी कई जानकारी देखी जा चुकी है। अब इसके कलर ऑप्शन, रेंडर्स और केस इमेज को लेकर अपडेट आई है।
पिक्सल 7ए की डिजाइन और लुक काफी हद्द तक पिक्सल 7 और पिक्सल 7 प्रो की तरह ही हो सकता है। जर्मन पब्लिकेशन WinFuture.de के मुताबिक हैंडसेट के तीन कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। जिसमें ब्लू ग्रे और व्हाइट शामिल हैं। इनके ऑफिशियल नाम Charcoal, Sea और Snow हो सकते हैं।
अब फीचर्स की बात करें तो नए पिक्सल 7ए में डुअल रियर कैमरा सेटअप एलईडी फ्लैश लाइट के साथ मिलेगा, जो पहले पिक्सल 7 के अन्य मॉडल्स में देखा जा चुका है। लीक हुई जानकारी के मुताबिक फ्रंट में हॉल पंच कटआउट डिस्प्ले पर दिया गया है, जिसमें सेल्फ़ी शूटर मौजूद होगा। वहीं डिवाइस के लेफ्ट स्पाइन पर पॉवर और वॉल्यूम बटन दिया गया है। डिवाइस Tensor G2 चिपसेट से लैस होगा। साथ में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिल सकता है।
Google Pixel 7a की संभावित कीमत 32,000 रुपये से लेकर 40,000 रुपये तक हो सकती है। इसके अलग-अलग स्टोरेज वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे, जिसकी कीमत भी अलग होगी।