सामने आया Google Pixel Fold 5G का फर्स्ट लुक, जल्द होगा लॉन्च, इस तारीख को कर लें नोट

Upcoming Foldable Smartphone: गूगल के फोल्डेबल स्मार्टफोन की चर्चा लंबे समय से हो रही है। Google Pixel Fold 5G से जुड़ी खबरें अक्सर सामने आती रहती है। फीचर्स और रेंडर्स भी लीक हो चुके हैं। अब गूगल पिक्सल फोल्ड का पहला लुक भी सामने आ चुका है। इंटरनेट पर इसकी तस्वीरें भी देखने को मिली है। डिवाइस की इमेज के साथ-साथ कई अन्य जानकारी भी सामने आ चुकी है।

कुछ दिन ही Pixel 7a से संबंधित जरूरी जानकारी लीक हुई थी। गूगल I/O ईवेंट की तारीख सामने आ रही है। इससे पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन का पहला लुक लीक होने पर अंदाजा लगाया जा रहा है कि कंपनी ईवेंट के दौरान गूगल पिक्सल फोल्ड और अन्य कई डिवाइसेस से पर्दा हटा सकती है। हालांकि इसका पता ईवेंट के दौरान ही चलेगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"