टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। Honor Magic4 series जल्द ही लांच होने वाला है। सूत्रों के मुताबिक 17 मार्च को Honor Magic4 series के स्मार्टफोंस लॉन्च होने वाले हैं। हालांकि ऑफिशियल इस बात की घोषणा नहीं की गई है। तो वहीं भारत में यह स्मार्टफोन 19 मई, 2022 को लॉन्च हो सकता है। बता दें कि भारत में Honor Magic4 series की कीमत ₹75900 तक हो सकती है। वही बात इसके फीचर्स की करें तो इसके फीचर्स ग्राहकों को अपनी ओर आकर्षित करेंगे। Honor Magic4 pro में सबसे खास फीचर है 100W की wieless फास्ट चार्जिंग, जिससे 15 मिनट में 50% बैटरी चार्ज हो जाएगा और सिर्फ आधे घंटे में यह स्मार्टफोन पूरी तरीके से चार्ज हो जाएगा।
HONOR isn’t going to SSSSH your party. That’s why the #HONORMagic4 Series’ battery balloons when you plug it in. #ThePowerofMagic pic.twitter.com/s0SVqSY0Q4
— HONOR (@Honorglobal) March 14, 2022
#ThePowerofMagic is already touching lives as people anticipate the release of the #HONORMagic4 Series at MWC2022. Get your devices ready for the livestream launch at 1pm (CET) on Feb 28. https://t.co/nx3L4AvdLw
— HONOR (@Honorglobal) February 21, 2022
इसमें इस स्मार्टफोन में 8GB राम 128GB स्टोरेज और अलग-अलग वेरिएंट में यह बाजारों में उपलब्ध होंगे। ग्राहक अपनी पसंद से ब्लू, सुनहरा, glazzete white और ब्लैक कलर में किसी को भी चुन सकते हैं। Honour magic4 और Honour magic 4 Pro को लॉन्च किया जायेगा। स्मार्टफोन में इस स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रेगन Gen-1 का इस्तेमाल किया गया है। इसका कैमरा बहुत ही बेहतरीन होगा। 50MP + 50MP + 8MP का rear कैमरा और 12MP का फ्रंट कैमरा एक बेहतरीन फोटोग्राफी के सभी फीचर्स देगा।
यह भी पढ़े… इस साल लॉन्च होंगे यह नए Apple iPhone, जिसके फीचर्स जान आप हो जाएंगे हैरान, 1 लाख से कम होगी कीमत
हालांकि इसकी बैटरी 5000mah से भी कम है, इसमें 4800mah का बैटरी बैकअप उपलब्ध होगा। इसके डिस्प्ले की बात करें तो 6.81 inch का डिसप्ले, high resolution, 93.2% screen body ratio उपलब्ध होगा। 163.6 mm हाइट, 74.5 mm चौड़ाई, 8.8 mm thickness और 199g वजन के साथ waterproof और dust proof फीचर ग्राहकों को पसंद आ सकता है।