टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। चीन में आज Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम Huawei Pocket S है। बता दें की यह कंपनी का दूसरा क्लैमशेल फोल्डेबल फोन है, इससे पहले P50 पॉकेट को कंपनी ने पिछले साल लॉन्च यह। Huawei Pocket S कंपनी के किफायती स्मार्टफोन में से एक है। Huawei ने आज अपने नए घड़ी Watch GT Cyber स्मार्टवॉच की घोषणा भी कर दी है। Huawei Pocket S इंडस्ट्री का पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन है, जिसमें मल्टी डायमेनशनल लिंकेज लिफ्टिंग वॉटर ड्रॉप हिन्ज दिया गया है।

Huawei Pocket S में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर मिलता है। साथ ही इसमें 8जीबी रैम के साथ 512जीबी स्टोरेज मिलता है। Huawei Pocket S मार्केट में 6.9 इंच फोल्डेबल OLED डिस्प्ले के साथ के साथ आएगा। साथ ही इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। वही स्मार्टफोन में 1.04 इंच सेकन्डेरी कवर डिस्प्ले बैक पैनल में मिलता है।
यह भी पढ़ें…Upcoming Smartphones: नवंबर ने लॉन्च होंगे ये 4 धांसू स्मार्टफोन्स, यहाँ जानें नाम और फीचर्स
Huawei Pocket S के कई कलर ऑप्शन उपलब्ध होंगे। जिसमें फ्रॉस्ट सिल्वर, मिंट ग्रीन, Obsidian ब्लैक, Sakura पिंक, Primrose गोल्ड, आइस क्रिस्टल ब्लू शामिल हैं। Huawei Pocket S में 40 मेगापिक्सल का मेन सेंसर के 13 मगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मिलता है। फ्रंट में 10.7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। स्मार्टफोन में 4,000mAh की बैटरी के साथ 40W चार्जिंग सुविधा मिलती है।
Huawei Pocket S के कीमत की बात करें तो इसके 128जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत करीब 68,005 रुपये (822 डॉलर), 256जीबी स्टोरेज की कीमत करीब 73, 640 रुपये (890 डॉलर) और 512जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत करीब 85,058 रुपये (1028 डॉलर) है।