Vivo iQOO New Smartphone: वीवो के सबब्रांड आईक्यूओओ ने भारत का पहला Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। डिवाइस का नाम iQOO 12 है। प्रोसेसर ही नहीं इसमें कई खास फीचर्स भी जोड़े गए हैं। मार्केट इसकी शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है। ब्रांड ने सेल की डेट भी घोषित कर दी है। 14 दिसंबर को स्मार्टफोन की बिक्री शुरू हो जाएगी।
डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर
आईक्यूओओ 12 में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 के साथ Adreno 750 GPU, 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज दिया गया है। फोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है। इसका वजन 203.7 ग्राम और थिकनेस 8.10 mm है। इसमें एल्युमिनियम फ्रेम मिलता है। प्रोटेक्शन के लिए अल्फा एजी ग्लास, लेजन्ड इनैमल ग्लास शामिल है। इसमें 6.78 इंच 1.5K विजन-एक्स 8टी OLED डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट और 1400 निट्स पीक ब्राइटनेस और 2160 PWM डिमिंग दिया गया है।
कैमरा और बैटरी
स्मार्टफोन में 50 मेगापिक्सल OV50H OIS प्राइमेरी कैमरा रियर कैमरा के साथ-साथ 50 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सैमसंग JN1 और 64 मेगापिक्सल OIS OV64B 3x ऑप्टिकल ज़ूम टेलीफोटो लेंस मिलता है। वहीं में 16 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। इसके अलावा 5000mAh बैटरी के साथ 120W चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है।
इन फीचर्स से भी लैस है फोन
अन्य फीचर्स की बात करें तो वीवो आईक्यूओओ 12 में आईपी 64, वेट टच टेक्नोलॉजी, 3000 निट्स स्मॉल स्क्रीन पीक ब्राइटनेस, गेमिंग के लिए 144Hz रिफ्रेश रेट, 4डी गेमिंग वाइब्रैशन, आईआर ब्लास्टर रीमोट कंट्रोल के लिए, ब्लूटूथ वर्जन 5.4, ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, कॉलर टेम्परचर सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ई-कॉम्पास और भी कई सुविधाएं मिलती हैं।