iQoo Z7 Pro कुछ दिनों में होगा भारत में लॉन्च, लीक हुए फीचर्स, ऐसा होगा डिजाइन, जानें कितनी होगी कीमत

Manisha Kumari Pandey
Published on -

Upcoming Smartphone:  वीवो सब-ब्रांड iQoo अपना नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च को तैयार है। 31 अगस्त को iQoo Z7 Pro की पेशकश होने वाली है। इससे पहले डिवाइस के  फीचर्स, डिजाइन और कीमत को लेकर बड़ी सामने आई हाइ। कहा जा रहा है कि हैंडसेट Vivo S 17e का रिबैज वर्ज़न है। इसकी कितनी 25 हजार रुपये से लेकर 30 हजार रूपये तक हो सकती है। इसकी बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon के जरिए होगी।

प्रोसेसर, बैटरी और डिस्प्ले

कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि आईक्यूओओ Z7 प्रो MediaTek Dimensity 7200 5जी SoC से लैस होगा। साथ में Mali G610 LPU, LPDDR4x रैम और UFS 2.2 स्टोरेज की सुविधा मिलेगी। एंड्रॉयड 13 पर आधारित यह डिवाइस 6.78 इंच फुल एफडी प्लस Curved AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। इसके अलावा 4600mAh बैटरी और 66W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिन्ट सेंसर उपलब्ध होने की संभावना है।

कैमरा के बारे में

बात कैमरा की करें तो स्मार्टफोन के बैक में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा (OIS सपोर्ट के साथ) और 2 मेगापिक्सल शूटर मिलने की आशंका है। फ्रंट में सेल्फ़ी और वीडियो चैट के लिए 16 मेगपिक्सल कैमरा मिल सकता है। इसकी थिकनेस 7.6mm बताई जा रही है। इसके अलावा फोन में ब्लूटूथ 5.3 और वाईफाई 6 कनेक्टिविटी मिल सकता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News