टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल जुलाई में मोटोरोला अपने दो नए धांसू स्मार्टफोन लॉन्च कर सकते हैं। Moto G42 और Motorola Edge 30 Ultra (Moto G42 and Motorola Edge 30 Ultra) दोनों ही मोटोरोला के फ्लैग्शिप में लॉन्च होने वाले बेहतरीन स्मार्टफोन है और जल्द ही मोबाईल मार्केट में एंट्री भी लेने वाले हैं। जहां Moto G42 भारत में लॉन्च होने वाला है वहीं Motorola Edge 30 Ultra इस महीने चीन में लॉन्च किया जाएगा। अब तक कंपनी G सीरीज के कई स्मार्टफोन भारत में ला चुका है और Moto G42 की घोषणा भी कर चुका है। यह स्मार्टफोन 4 जुलाई 2022 को भारत में लॉन्च होगा, जिसके फीचर्स काफी कमाल के हैं।
यह भी पढ़े… Phone Bhoot: कैटरीना कैफ की नई फिल्म “फोन भूत” इस दिन होगी रिलीज, तारीख हुई कन्फर्म, जाने
इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बहुत पहले पर्दा उठ चुका है और इसके दो कलर वेरिएन्ट मौजूद है। भारत में इसकी कीमत 15000 रुपये तक हो सकती है। यह 6.4 इंच फुल एचडी प्लस OLED डिस्प्ले के साथ आने वाला है। इसमें Qualcomm Snapdragon 680 Soc पाया जाएगा साथ ही यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 पर आधारित होगा। इसमें ट्रिपल रियर कैमरा 50 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर और 16 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा के साथ मौजूद है। इसके अलावा यूजर्स को 5000mah की बैटरी 20W फास्ट चार्जिंग के साथ नजर आयेगी।
यह भी पढ़े… इंतजार खत्म! Nothing Phone 1 का Clear लुक आया सामने, यूजर्स को लुभाएगी इसकी Transparent डिजाइन
वहीं अब Motorola Edge 30 Ultra की बात करें तो इसे हाल ही में 3सी सर्टिफिकेशन वेबसाईट पर देखा गया है। कहा जा रहा है की यह स्मार्टफोन 125W फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा। साथ ही इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8+ gen 1 soc 144hz AMOLED पैनल के साथ उपलब्ध होगा। इसका 200मेगापिक्सल वाला ट्रिपल रियर कैमरा इस स्मार्टफोन को खास बनाता है। कहा जा रहा है की Motorola Edge 30 Ultra जुलाई 2022 में चीन में लॉन्च हो सकता है।