Nothing Phone 2a: नथिंग मार्केट में अपना तीसरा स्मार्टफोन मार्केट में पेश करने के लिए तैयार है। 5 मार्च को नथिंग फोन 2a लॉन्च होगा। कहा जा रहा है कि यह ब्रांड का सबसे किफायती हैंडसेट होगा। इसकी डिजाइन फोन 2 जैसी होगी, बस कुछ बदलाव देखने को मिलेंगे। कैमरा और परफॉरमेंस में सुधार देखने को मिल सकता है।
प्रोसेसर और वेरिएन्ट
नथिंग फोन 2a के रेंडर पहले ही लीक हो चुके हैं। स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट से लैस होगा। साथ ही यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा। इसके दो कलर वेरिएन्ट मिल सकते हैं:- व्हाइट और ब्लैक।
फीचर्स
Phone 2a में 6.7 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिलेगा। इसमें 50 मेगापिक्सल सैमसंग GN9 प्राइमेरी कैमरा, 50 मेगापिक्सल JN1 रियर कैमरा और 32 मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फ़ी कैमरा मिल सकता है।
ऐसा होगा डिजाइन
पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर नथिंग फोन 2a की तस्वीरें वायरल हो रही है। जिसके बैक में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखा जा रहा है। वहीं स्मार्टफोन के प्रोटेक्टिव केस को देखा गया है, जिसमें कैमरा मॉड्यूल सेंटर में मिलता है।
उपलब्धता और संभावित कीमत
फिलहाल, डिवाइस भारत, जापान, यूरोप समेत ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध होगी। 5 मार्च को इसे ग्लोबल मार्केट और भारत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर होगी। स्मार्टफोन की संभावित कीमत 35,000 रुपये होगी।