OnePlus Nord 2T भारत में लॉन्च, खरीदने से पहले जान लें क्यों है यह स्मार्टफोन खास और कितनी है कीमत

Manisha Kumari Pandey
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। OnePlus ने भारत में अपना सेगमेंट एक्स्पैन्ड कर रहा है और इस साल लगातार नए-नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रहा है। OnePlus Nord 2T भी भारत में लॉन्च हो चुका है और 5 जुलाई 2022 से Amazon पर शुरू होने वाली है। यह कंपनी का ऐसा स्मार्टफोन है जिसका इंतज़ार काफी लंबे समय से है। कह सकते हैं की यह स्मार्टफोन पॉकेट फ़्रेंडली है, जो कम कीमत कई धमाकेदार फीचर्स दे रहा है। तो आइए जाने ऐसे कौन से फीचर्स है जो इस स्मार्टफोन को खास बनाते हैं।

बैटरी है पावरफुल और सेफ

इसकी फास्ट चार्जिंग की सुविधा इस स्मार्टफोन को खास बनाती है, हालांकि OnePlus की डिवाइस बेहतरीन चार्जिंग के साथ ये कोई चौकाने वाली नहीं है। सिर्फ 27 मिनट में यह स्मार्टफोन 100% चार्ज होता है। इसके 4500mah की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग की सुविधा इसे खास बनाती है। इसमें 9 बिल्ड इन टेम्परेचर सेंसर के कारण इसकी बैटरी कभी गर्म हो कर फटने वाली है।

यह भी पढ़े… Oppo जल्द ला रहा है अपने दो नए Foldable स्मार्टफोन, मिलेंगे Samsung जैसे फीचर्स, जाने यहाँ

इसकी कीमत है बस इतनी

इस स्मार्टफोन को खास बनाने का काम इसकी कीमत करता है। OnePlus Nord 2T की शुरुवाती कीमत 28,999 रुपये बताई जा रही है। जो पिछले साल लॉन्च हुए OnePlus Nord 2 से भी कम है। इतनी कीमत में OnePlus का स्मार्टफोन मिलना ही खास बात है।

कैमरा भी नहीं है किसी से कम

OnePlus Nord 2T 5G का कैमरा भी काफी जबरदस्त साबित हो सकता है। यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आने वाला है। इसका 50 मेगापिक्सल का कैमरा SONY IMX766 सेंसर है। हालांकि इस सेंसर को OnePlus 10R में देखा गया था। इसका आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस भी काफी खास हो सकता है। इसका 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर और 2 मेगापिक्सल मोनो लेंस भी शामिल है, जो यूजर्स को अच्छा फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी अनुभव दे सकता है।

यह भी पढ़े… Realme GT 2 Master Explorer Edition जल्द मार्केट में मचाएगा धूम, लॉन्च की तारीख कन्फर्म, जाने सबकुछ
प्रोसेसर भी है तगड़ा

OnePlus Nord 2T 5G में मीडियाटेक डायमेनसीटी 1300 का इस्तेमाल किया गया है। इसलिए इस स्मार्टफोन को बेस्ट Nord वर्ज़न भी कहा जा सकता है। साथ ही स्मार्टफोन में 12जीबी रैम LPDDR4X RAM और 256जीबी UFS 3.1 स्टोरेज उपलब्ध है।

डिस्प्ले देख खो बैठेंगे दिल

OnePlus Nord 2T 5G में खूबसूरत फ्रंट को जोड़ा गया है। यह 6.43 इंच फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले के साथ आया है। साथ ही इसमें 90hz भी उपलब्ध है। इसकी डिजाइन भी काफी खास है, जो एंड्रॉयड 12 पर आधारित है।

 


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News