OnePlus Open का टीजर जारी, इस दिन लॉन्च होगा फोल्डेबल फोन, तारीख कर लें नोट, जानें खासियत

अक्टूबर में वनप्लस ओपन लॉन्च हो सकता है। इसके फ्रंट में डुअल कैमरा सेटअप मिलेगा। संभावित कीमत 1.2-1.5 लाख रुपये है।

OnePlus Open Launch: वनप्लस अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। जिसका टीजर भी कंपनी ने जारी किया है। डिजाइन, फीचर्स और कीमत से आधिकारिक तौर पर पर्दा नहीं उठाया गया है। लेकिन वनप्लस ओपन से जुड़ी कई जानकारी बहुत पहले लीक हो चुकी है। अब इसके लॉन्च की तारीख को लेकर भी बड़ी अपडेट सामने आई है।

लॉन्च डेट और कीमत

टिप्सटर Max Jambor के मुताबिक वनप्लस ओपन 19 अक्टूबर, 2023 को लॉन्च हो सकता है। भारत में भी फोन की पेशकश होगी। लेकिन डिवाइस की बिक्री बहुत कम मात्रा में होगी। यह मार्केट में सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन को टक्कर दे सकता है। इसकी संभावित कीमत 1.2-1.5 लाख रुपये है।

डिजाइन और डिस्प्ले

फोन में बुक फोल्डेबल स्क्रीन मिलेगी। वनप्लस ओपन में 7.8 इंच 2K AMOLED (ओपन होने पर) और 6.3 इंच AMOLED कवर डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है।

प्रोसेसर और बैटरी

पिछले रिपोर्ट के मुताबिक फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस होगा। यह एंड्रॉयड 14 पर आधारित होगा। इसमें 4800mAh बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलने की संभावना है।

कैमरा के बारे में

कैमरा की बात करें तो बैक में 48 मेगापिक्सल प्राइमेरी कैमरा, 48 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड और 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस मिलेगा। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल कैमरा सेल्फ़ी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए मिल सकता है।