New Smartphone: शाओमी भारत में अपना नया स्मार्टफोन “Poco C65” लॉन्च करने जा रहा है। यह नवंबर में ही ग्लोबल मार्केट में दस्तक दे चुका है। यह ब्रांड के बजट-फ़्रेडली फोन में शामिल हैं। 15 दिसंबर को हैंडसेट इंडियन मार्केट में एंट्री लेगा । इसकी बिक्री ई कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर होगी।
प्रोसेसर और स्टोरेज
पोको की65 ग्लोबल वेरिएन्ट को MediaTek Helio G85 SoC और ARM Mali G52 2EEMC2 GPU से लैस किया गया है। साथ में 8जीबी रैम और 256 जीबी eMMC 5.1 इनबिल्ड स्टोरेज मिलता है। डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित है।
कीमत और वेरिएन्ट
स्मार्टफोन के तीन कलर ऑप्शन मिलते हैं। भारत के लिए कंपनी ने सिर्फ पर्पल वेरिएन्ट का टीज़र किया है। जिसका डिजाइन और फीचर्स ग्लोबल वेरिएन्ट जैसा ही है। 6जीबी+128जीबी वेरिएन्ट की कीमत 129 डॉलर (करीब 10,700 रुपये) और 8जीबी+256जीबी की कीमत 149 डॉलर (करीब 12,400 रुपये) है।
कैमरा और अन्य फीचर्स
Poco C65 में 50 मेगापिक्सल प्राइमेरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल सेंसर रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेंसर सेल्फ़ी और वीडियो रिकॉर्डिंग के लिए दिया गया है। इसके अलावा 5000mAh की बैटरी के साथ 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो डिवाइस में साइड माउंटेड फिंगरप्रिन्ट सेंसर, जीपीएस, ब्लूटूथ 5.1, 4जी VOLTE, GLONASS कनेक्टिविटी और वाईफाई मिलता है।