New Smartphone: रियलमी ने अपना नया स्मार्टफोन “Realme GT 5” लॉन्च कर दिया है। डिवाइस की खास बात जिसका 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट है, जो 9 मिनटों में फोन को फुल चार्ज करता है। फिलहाल, हैंडसेट को चीन में लॉन्च किया गया है। इसकी बिक्री 4 सितंबर से शुरू होगी।
डिस्प्ले और डिजाइन
रियलमी जीटी 5 में 6.74 इंच OLED डिस्प्ले 1.5K रिजॉल्यूशन और 144Hz रिफ्रेश रेट मिलता है। विजुअल अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिवाइस में PixelWords द्वारा निर्मित स्वतंत्र X7 डिस्प्ले चिप भी मिलता है। बैक में BYD इलेक्ट्रॉनिक्स के पार्टनरशिप में बना “Miracle Glass” मिलता हाइ। वाइज़र जैसा कैमर मॉड्यूल मिलता है। साथ में डुअल टोन बॉडी और एक बड़ा कैमरा आइलैंड दिया गया है। एलईडी स्ट्रिप्स फोन के लुक को भी आकर्षक बनाता है।
बैटरी
स्मार्टफोन के दो बैटरी वेरिएन्ट मिलते हैं। 4600mAh बैटरी 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह मॉडल 9 निमतों में फोन को 100% चार्ज करता है और 2 घंटे का टॉक टाइम देता है। वहीं 5249mAh की बैटरी के साथ 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है, जो मोबाइल को 18 मिनटों में पूरा चार्ज करता है।
कैमरा और प्रोसेसर
डिवाइस Snapdragon 8 Gen 2 SoC से लैस है। साथ में 24जीबी LPDDR5 रैम और 1टीबी UFS 4.0 स्टोरेज मिलता है। इसके अलावा Realme GT 5 में 50 मेगापिक्सल Sony IMX890 प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल मैक्रो शूटर मिलता दिया गया है। फ्रंट में 16 मेगापिक्सल सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।
कीमत
अलग-अलग वेरिएन्ट की कीमत भी अलग है। 12जीबी रैम+256जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 411 डॉलर (करीब 34000 रुपये) है। वहीं टॉप मॉडल 24जीबी रैम+1टीबी स्टोरेज की कीमत 520 डॉलर (43000 रुपये) है।