Upcoming Smartphone: हाल ही में Realme GT 5 की इमेज लीक हुई थी। जिसके जरिए डिजाइन से भी पर्दा हट गया है। अब कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख घोषित कर दी है। 28 अगस्त को चीन में नए रियलमी जीटी 5 की पेशकश होगी। इससे पहले फोन के कई फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। टीज़र में कंपनी ने डिवाइस के स्पेसिफिकेशन से जुड़ी कोई भी जानकारी साझा नहीं की है।
डिजाइन
TENNA की लिस्टिंग के जरिए स्मार्टफोन के रियर डिजाइन का खुलासा हुआ था। वहीं Weibo टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने फ्रंट डिजाइन की जानकारी दी थी। हैंडसेट के फ्रंट में पंच-होल डिस्प्ले को अल्ट्रा-थिन Bazeles से घिरा हुआ देखा जा सकता है। साथ में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन और SD कार्ड स्लॉट को भी देखा जा सकता है। कहा जा रहा है कि फोन प्लास्टिक फ्रेम के साथ नहीं बल्कि मैटेलिक फ्रेम के साथ आएगा।
फीचर्स
लीक के मुताबिक रियलमी जीटी5 6.74 इंच OLED पैनल और 1.5K रिजॉल्यूशन के साथ आएगा। साथ ही डिवाइस Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट से होगा। 24जीबी रैम और 1टीबी UFS 4.0 स्टोरेज मिल सकता है। इसके दो बैटरी वेरिएन्ट उपलब्ध होंगे, एक में 4600mAh की बैटरी के साथ 240W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। वहीं दूसरे में 5200mAh बैटरी के साथ 150W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। बात कैमरा की करें तो फोन में 50 मेगापिक्सल मेन कैमरा मिल सकता है।