टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। इस साल रेडमी के कई स्मार्टफोन्स बाजारों में दस्तक दे चुके हैं। बहुत जल्द बाजारों में Redmi K60 सीरीज की एंट्री होने वाली है। इस चर्चा लॉन्च के पहले ही खूब हो रही है। डिजाइन, फीचर्स और अन्य जानकारी भी लीक हो चुके हैं। एक नए लीक में Redmi K60 सीरीज का चिपसेट, डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग की जानकारी लीक हो चुकी है। यह सीरीज रेडमी के दमदार स्मार्टफोन में से एक हो सकती है।
लीक हुई जानकारी के मुताबिक Redmi K60 सीरीज स्मार्टफोन में AMOLED स्क्रीन मिल सकती है। हाल ही में Redmi K50 सीरीज की पेशकश चीन में हुई थी, जिसमें AMOLED डिस्प्ले हाई रिजॉल्यूशन के साथ उपलब्ध था। हालांकि अब भी स्मार्टफोन के स्क्रीन साइज़ और रिफ्रेश रेट का खुलासा नहीं हुआ है। Redmi K60 सीरीज में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट मिल सकता है। साथ ही यह डिवाइस एंड्रॉयड 13 पर आधारित हो सकता है। यह भी कहा जा रहा है की Redmi K60 सीरीज नए स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 से लैस हो सकता है।
वहीं बैटरी की बात करें तो Redmi K60 सीरीज में 5,000mAh की बैटरी के साथ 67W वायर्ड चार्जिंग और 30W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। रिपोर्ट की माने तो यह रेडमी का पहला स्मार्टफोन होगा जो वायरलेस चार्जिंग के साथ आएगा। हालांकि कंपनी ने अब तक कंपनी ने स्मार्टफोन के लॉन्च की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन कहा जा रहा है Redmi K60 सीरीज इस साल नवंबर तक लॉन्च हो सकता है। इतना ही नहीं यह भी अफवाएं हैं की Redmi K60 सीरीज मार्केट में Poco M5 के रिब्रांडेड वर्ज़न में उपलब्ध हो सकता है।