Mobile: Redmi Note 11 Pro सीरीज आज होगी लांच, अमेज़न प्लेटफार्म से खरीद सकेंगे ग्राहक

Published on -

नई दिल्ली, डेस्क रिपोर्ट। Redmi Note 11 Pro सीरीज आज भारत में लांच होगी। कंपनी इस सीरीज के तहत दो फोन ला रही है पहला Redmi Note 11 Pro और दूसरा Redmi Note 11 Pro Plus। इस स्मार्टफोन में EVOL डिज़ाइन दिया गया है, और यह बिक्री के लिए अमेज़न पे उपलब्ध हो जायेगा। इस इवेंट में, Xiaomi Redmi Watch 2 Lite का भी अनावरण किया जायेगा। कंपनी अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के जरिए तीनों प्रोडक्ट्स को कई दिनों से प्रमोट कर रही है।

यह भी पढ़ें – MP : 80 हजार शिक्षकों को जल्द मिलेगा क्रमोन्नति का लाभ

आज Xiaomi ने एक वर्चुअल इवेंट शेड्यूल किया है जहां वह Redmi Note 11 Pro, Redmi Note 11 Pro Plus और Redmi Watch 2 Lite को लॉन्च करेगी। इस इवेंट का प्रसारण कंपनी के यूट्यूब समेत अन्य सोशल मीडिया चैनलों पर किया जाएगा।

Redmi Note 11 Pro सीरीज की कीमत
सूत्रों के मुताबिक, Redmi Note 11 Pro में दो वैरिएंट- 6GB+128GB और 8GB+128GB है, जिसकी कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 18,999 रुपये हो सकती है। इस स्मार्टफोन में तीन कलर में लांच किया जा रहा है जिसमे फैंटम व्हाइट, स्काई ब्लू और स्टील्थ ब्लैक ऑप्शन शामिल है।

यह भी पढ़ें – अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस : CM Shivraj की महिलाओं के लिए 4 बड़ी घोषणा

दूसरी ओर, Redmi Note 11 Pro+ 5G की कीमत 6GB+128GB वैरिएंट के लिए 21,999 रुपये और 8GB+128GB वैरिएंट के लिए 23,999 रुपये हो सकती है। इस स्मार्टफोन को मिराज ब्लू, फैंटम व्हाइट और स्टील्थ ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आ सकता है।

Redmi Note 11 Pro सीरीज स्पेक्स
Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro Plus मे Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम आने की संभावना है, जो कंपनी के MIUI 13 की साथ सबसे ऊपर है। Redmi Note 11 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच का फुल HD + AMOLED डिस्प्ले होगा। रिपोर्टों के मुताबिक यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो G96 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। जो 6GB / 8GB रैम के साथ इनबिल्ट होगा। इसमें लगभग 5,000mAh की बैटरी हो सकती है और यह 67 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आ सकती है।

यह भी पढ़ें – MP: लापरवाही पर कमिश्नर का बड़ा एक्शन

इसमें मुख्य कैमरा 108MP का, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर हो सकता है। Redmi Note 11 Pro+ 5G के 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.67-इंच फुल HD+ डिस्प्ले के साथ आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर द्वारा संचालित होगा। जोकि 8GB तक के रैम के साथ जुड़ा हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक इसमें 108MP मुख्य सेंसर, 8MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP मैक्रो शूटर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन में 16MP के सेल्फी कैमरे हो सकता है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News