Upcoming Smartphone: मार्केट में बहुत जल्द सैमसंग अपने ए सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने जा रहा है। इसके फीचर्स का भी खुलासा हो चुका है। इस सप्ताह Samsung Galaxy A04 और Galaxy A04e लॉन्च होने वाला है। यह कंपनी के किफायती स्मररफोन में से एक है। पेशकश से पहले ही इनके फीचर्स सामने आ चुके हैं। दोनों ही स्मार्टफोन में रैम प्लस फीचर और 8जीबी सपोर्टिंग रैम दिया गया है।
Samsung Galaxy A04 सीरीज के फीचर्स
भारत में गैलक्सी ए-सीरीज सबसे प्रसिद्ध मॉडल है। जो कम कीमत में मिलने वाले शानदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। कुछ महीने पहले ही कंपनी ने गैलक्सी A04S को भारतीय बाजारों के लिए लांच किया था। रिपोर्ट की माने तो Samsung Galaxy A04 और दूसरे मॉडल की कीमत 10,000 रुपये से भी कम होगी। दोनों ही डिवाइस Geekbench और बीआईएस पर देखा गया था। जिससे इनके मॉडल नंबर और कुछ अन्य जानकारियों से पर्दा हटा था। सैमसंग गैलक्सी A04 मीडियाटेक हेलिओ G35 SoC प्रोसेसर के साथ Rogue GE832 GPU मिल सकता है। साथ ही इसमें 5,000mAh की बैटरी मिल सकती है।
सैमसंग गैलक्सी A04S
कहा जा रहा है की स्मार्टफोन के फीचर्स काफी हद्द तक गैलक्सी A04S से मिलते-जुलते होंगे। बता दें की इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच फुल एचडी प्लस स्क्रीन 720×1560 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ मिलेगा। इसमें सैमसंग Exynos 850 चिपसेट दिया गया था। इसके अलावा हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल सेंसर, 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा के साथ मिलता है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेफि कैमरा मिलेगा।