आ रहा है Samsung Galaxy S23 का नया वेरिएन्ट, भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने कर दिया कन्फर्म

New Smartphone: सैमसंग भारत में Samsung Galaxy S23 का नया वेरिएन्ट लॉन्च करंने के लिए तैयार है। बेहद जल्द भारतीय बाजारों में गैलक्सी एस23 का लाइम वर्ज़न नजर आएगा। कंपनी ने टीज़र जारी करते नए डिवाइस की घोषणा भी कर दी है। स्मार्टफोन का लुक भी लीक हो चुका है। पहली बार S-सीरीज में लाइम कलर हो शामिल किया गया है। इससे पहले सैमसंग A-सीरीज में स्मार्टफोन का यह कलर पेश हो चुका है । बता दें कि गैलक्सी एस23 सीरीज पहले से चार रंगों में उपलब्ध है। जिसमें फैन्टम ब्लैक, क्रीम, लैवेंडर और ग्रीन कलर शामिल हैं। लाइम कलर इस सीरीज का 5वां शेड शामिल हैं।

आ रहा है Samsung Galaxy S23 का नया वेरिएन्ट, भारत में जल्द होगा लॉन्च, कंपनी ने कर दिया कन्फर्म
Samsung Galaxy S23

सैमसंग गैलक्सी एस23 लाइम के लॉन्च की कोई भी अधिकारिक तारीख घोषित नहीं हुई है। इसके फीचर्स और डिजाइन काफी हद्द तक अन्य बेस मॉडल की तरह होंगे। स्मार्टफोन का बेस मॉडल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 से लैस होता है। 3900mAh की बैटरी के साथ-साथ 10W वायरलेस चार्जिंग और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। साथ बॉक्स में चार्जर उपलब्ध नहीं होता। डिवाइस में 50 मेगापिक्सक प्राइमरी कैमरा वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"