Upcoming Smartphone: भारत में “Tecno Spark GO 2024” एंट्री लेने वाला है। ब्रांड ने लॉन्च की डेट भी घोषित कर दी है। 4 दिसंबर को टेक्नो स्पार्क गो 2023 का सक्सेसर भारतीय बाजार में दस्तक देगा। बता दें कि इस साल जनवरी में टेक्नो स्पार्क गो 2023 को पेश किया गया था। स्मार्टफोन के फीचर्स भी सामने आ चुके हैं। इस संबंध में ऑफिशियल टीज़र भी जारी किया गया है। ग्राहक इसे ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon से खरीद सकते हैं।
प्रोसेसर और सॉफ्ट वेयर
स्मार्टफोन को Octacore T606 से लैस किया गया है। साथ में 6जीबी रैम और 64जीबी स्टोरेज मिलेगा। पिछले मॉडल की तुलना में यह ज्यादा पावरफुल होगा। डिवाइस HiOS 13.0 पर बेस्ड एंड्रॉयड 13 गो एडिशन पर आधारित होगा।
फीचर्स
नए टेक्नो स्पार्क गो में एप्पल आईफोन जैसा डायनैमिक पोर्ट मिलेगा। फ्रंट के टॉप-सेंटर पर Pill-शेप का एनीमेशन मिलता है, जिसपर नोटिफिकेशन आएगा। यह ब्रांड का पहला फोन है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और Dynamic Island फीचर के साथ आएगा। अन्य फीचर्स की बात करें तो फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमेरी रियर सेंसर और एक अनस्पेसिफाइड AI बैक्ड कैमरा मिलेगा। फ्रंट में 8 मेगापिक्सल सेंसर मिलेगा। 5000mAh बैटरी यूएसबी सी पोर्ट के साथ मिलेगा।
कीमत
स्मार्टफोन के कीमत को लेकर कंपनी ने कोई घोषणा नहीं की है। हाल में डिवाइस मलेशिया में लॉन्च हुआ था, जहां 4जीबी+128जीबी मॉडल की कीमत करीब 7200 रुपये थी। अंदाजा लगाया जा रहा है कि भारत में भी Tecno Spark GO 2024 की कीमत 8000 रुपये से कम होगी।