Google Pixel 8 Pro की डिजाइन से हट गया पर्दा, जल्द होगा लॉन्च, बेहद आकर्षक होगा फोन का लुक
Google Pixel 8 Pro की डिजाइन लॉन्च से पहले ही लीक हो चुकी है। स्मार्टफोन अपनी यूनीक और खूबसूरत डिजाइन के साथ मई 10 को आयोजित होने वाली I/O Developer Conference में लॉन्च हो सकता है।
Google Pixel 8 Pro: गूगल पिक्सल 8 प्रो की डिजाइन लीक हो चुकी है। हालांकि अब तक कंपनी ने इससे जुड़ी कोई घोषणा नहीं की है। यह सीरीज लंबे समय से सुर्खियों में बना हुआ है। पिक्सल 7 सीरीज के लॉन्च के बाद से ही इसका चर्चा शुरू हो चुकी है। लोगों को भी डिवाइस का बेसब्री से इंतजार है। OnLeaks और Smartprix के कॉलाबरेशन में इस सीरीज के जुड़े कई की-फीचर्स का खुलासा हो चुका है।
देखने में गूगल पिक्सल 8 प्रो काफी हद्द तक Pixel 7 Pro की तरह ही है। लेकिन इसके कैमरा लेआउट में थोड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। फोन का लुक काफी आकर्षक है। बैक में कैमरा लुक को काफी क्लियर देखा जा सकता है। उम्मीद है कि गूगल लेआउट में चेंज करके मेगापिक्सल में की कमी नहीं करेगा। हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलेगा। फ्लैश के साइज़ में भी बदलाव हो सकता है, जो अभी भी राज बना हुआ है। हालांकि कहा जा रहा है कि यह मैक्रो या डेप्थ सेंसर के साथ आ सकता है।
Pixel 8 Pro में 6.52 इंच पंच हॉल डिस्प्ले राउन्डेड कॉर्नर के साथ मिल सकता है। कंपनी फिलहाल, डिवाइस पर काम कर रही है। अफवाएं हैं कि गूगल अपने इस नए स्मार्टफोन का की घोषणा मई 10 को आयोजित होने वाली I/O Developer Conference में कर सकता है।
संबंधित खबरें -
Google Pixel 8 Pro
Another unique yet beautiful design by Google. I bet the real thing is going to look even better.
I’m hoping for more beautiful colour options that will be available in all storage options. pic.twitter.com/i2BSVPdbdZ
— Alvin (@sondesix) March 14, 2023