14 मार्च से शुरू होगा Flipkart पर Realme 9 series का सेल, मिलेंगे आकर्षक ऑफर

Manisha Kumari Pandey
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। 14 मार्च को Realme 9 series फ्लिपकार्ट पर बिकने वाले हैं। कल सेल के दौरान बंपर छूट और आकर्षक ऑफर ग्राहकों को देखने को मिलेंगे। Realme 9 5G पर करीब  21% की छूट होगी और इसकी कीमत 19000 के जगह केवल 14,999 रुपये  तक होगी। साथी ही SBI कार्ड का इस्तेमाल करने पर 10% की छूट मिलेगी।  एक्सिस बैंक का क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर 5% की छूट मिलेगी। केवल ₹520 प्रतिमाह में  नो-कोस्ट EMI पर ग्राहकों को Realme 9 series उपलब्ध होंगे। वैसे तो Realme 9 series  के दोनों ही स्मार्ट फोन के फीचर्स काफी आकर्षक है, लेकिन सेल में मिलने पर ग्राहकों को यह खूब भा सकता है। 14 मार्च दोपहर 12:00 बजे से सेल शुरू होने वाला है।

यह भी पढ़े… CIIL Recruitment: निकली कई पदों पर भर्ती, होगी सरकारी नौकरी, मिलेगी अच्छी सैलरी

Realme 9 5G

14 मार्च से शुरू होगा Flipkart पर Realme 9 series का सेल, मिलेंगे आकर्षक ऑफर

Realme 9 series के दो वेरिएंट भारत में हाल ही में launch  किए गए हैं।  जहां Realme 9 series speed edition में स्नैप ड्रैगन 785 प्रोसेसर और उसकी कीमत 17,999 रुपये है। तो वहीं Realme 9 series जो कि 110 5G डेंसिटी और 90hz डिस्पले के साथ ग्राहकों को एक अच्छा एक्सपीरियंस देने में सक्षम है, उसकी कीमत 13,499 रुपए तक होगी। 4GB RAM और 64GB इन्टर्नल मेमोरी के साथ 1tb स्पेंडेबल मेमोरी,  6.5 इंच फुल एचडी डिस्पले, 48MP+ 2MP +2MP प्राइम कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा है। 5000mah की बैटरी भी उपलब्ध होगी।

Realme 9 5G speed edition

14 मार्च से शुरू होगा Flipkart पर Realme 9 series का सेल, मिलेंगे आकर्षक ऑफर
Realme 9 5G speed edition में 6GB RAM 128GB ROM के साथ 1TB एक्सपेंडेबल मेमोरी उपलब्ध होगा।
6.6 inch full HD display के साथ -साथ 48MP+2MP+ 2MP प्राइमरी कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा  Realme 9 5G speed edition में उपलब्ध होगा।  5000mah की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 778G प्रोसेसर के साथ यह स्मार्टफोन कल सेल में उपलब्ध होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News