टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। सितंबर में कई स्मार्टफोन भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किये गए। अक्टूबर का महिना शुरू होते ही कई स्मार्टफोन (Upcoming smartphones in october 2022) फिर से लॉन्च होने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में गूगल, एप्पल, Xiaomi, वनप्लस, मोटोरोला, जियो और रियलमी के अलावा कई अन्य कंपनियां भी शामिल हैं। तो आइए जानें अक्टूबर में कौन से स्मार्टफोन कब लॉन्च होंगे और इनके फीचर्स कैसे होंगे।
गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो
गूगल ने अपने पिक्सल 7 सीरीज की घोषणा कर दी है। अक्टूबर के पहले हफ्ते में यह सीरीज लॉन्च हो सकती है। रिपोर्ट की माने तो 6 अक्टूबर को गूगल पिक्सल 7 और गूगल पिक्सल 7 प्रो को लॉन्च किया जाएगा। गूगल पिक्सल 7 की कीमत 60,000 रुपये और गूगल पिक्सल 7 प्रो की कीमत 75,000 रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़े…Google Pixel 7 Pro मचाएगा भारत में धमाल, कंपनी ने जारी किया टीज़र, यहाँ जानें कीमत और फीचर्स
OnePlus Nord 3
OnePlus Nord 3 का इंतजार काफी लंबे समय से है । यह स्मार्टफोन भी अक्टूबर के अंत तक लॉन्च हो सकता है। कंपनी ने अब तक इसके लॉन्च की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन स्मार्टफोन्स के फीचर्स लीक हो चुके हैं। इसकी कीमत 33,000 रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़े…OnePlus Nord 3 जल्द होगा भारत में लॉन्च, साथ आएंगे दमदार घड़ी और Earbuds, जरूर जान लें ये बातें
Poco M5s
Poco M5s भी अक्टूबर में भारतीय बाजारों में एंट्री ले सकता है, हालांकि अब तक कंपनी ने इस बात की घोषणा नहीं की है। हाल ही में यह स्मार्टफोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया गया है। इसके फीचर्स और कीमत का खुलासा हो चुका है। इसकी कीमत 20,000 रुपये से कम होगी।
यह भी पढ़े…Poco M5 और Poco M5s जल्द होगा लॉन्च, हो चुका है कीमत और फीचर्स का खुलासा, यहाँ जानें सबकुछ
Xiaomi 12T Pro
Xiaomi 12T Pro भी इस साल अक्टूबर में लॉन्च होने वाले बेस्ट स्मार्टफोन में से एक होने वाला है। यह कंपनी का पहला कैमरा होगा, जो 200 मेगापिक्सल के साथ लॉन्च होगा और कीमत 60,000 रुपये तक हो सकती है। स्मार्टफोन तगड़े प्रोसेसर, अच्छी बैटरी कैपेसिटी और बेहतरीन चार्जिंग सुविधा के साथ लॉन्च हो सकता है।
यह भी पढ़े…Xiaomi 12T Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म, 15 मिनट में फुल चार्ज होगा स्मार्टफोन, मिलेगा 200MP का कैमरा, यहाँ जानें
Oppo A77s
Oppo A77s भी अक्टूबर 2022 में लॉन्च हो सकता है। इसके लॉन्च की तारीख अब तक कंपनी द्वारा घोषित नहीं की गई है। लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके फीचर्स का खुलासा हो चुका है। इसकी कीमत 20,000 रुपये तक हो सकती है।
यह भी पढ़े…Oppo A77s के फीचर्स का हुआ खुलासा, यूजर्स को लुभाएगी स्मार्टफोन की ये खास डिजाइन, यहाँ जानें सबकुछ
Vivo V25e
Vivo V25e ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है और अंदाजा लगाया जा रहा है की अक्टूबर में इसकी लॉन्चिंग भी हो सकती है। Vivo V25 और Vivo V25 प्रो पहले ही लॉन्च हो चुका है। स्मार्टफोन मीडिया टेक हेलिओ G99 प्रोसेसर, 8जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज, ट्रिपल रियर कैमरा और 4500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है।
अन्य स्मार्टफोन्स भी होंगे लॉन्च
अक्टूबर में कई ऐसे स्मार्टफोन्स हैं जो लॉन्च होने वाले हैं। इस लिस्ट में iQOO 10 प्रो 5जी, Realme GT Neo 4, Moto G72, Jio Phone 5G भी शामिल है। Moto G72 कुछ दिनों में 3 अक्टूबर को लॉन्च हो रहा है। वहीं iQOO 10 प्रो 5जी, Realme GT Neo 4 की घोषणा अब तक नहीं हुई है। Jio Phone 5G बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है। अभी तक कंपनी ने स्मार्टफोन के फीचर्स और तारीख का खुलासा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े…JioPhone 5G: आ रहा है सबसे सस्ता 5जी स्मार्टफोन, फीचर्स और कीमत का हुआ खुलासा, जानें यहाँ