हो जाइए तैयार, सितंबर में लॉन्च होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोन्स, यहाँ जानें स्मार्टफोन्स के नाम, कीमत और तारीख

Manisha Kumari Pandey
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। अगस्त 2022 का महिना स्मार्टफोन्स कि लंबी लिस्ट से भरा रहा। कई धाकड़ स्मार्टफोन्स इस महीने लॉन्च हुए हैं। कल से सितंबर का महिना शुरू हो रहा है और स्मार्टफोन्स की नई लिस्ट (Upcoming Smartphones in September 2022) फिर से सामने आ चुकी है। सितंबर का महिना भी कई दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च होंगे। Apple, Huawei, OnePlus, Samsung और Xiaomi समेत अन्य कई ब्रांड के स्मार्टफोन सितंबर में लॉन्च होंगे। आइए देखें पूरी लिस्ट-

iPhone 14 Pro Max

हो जाइए तैयार, सितंबर में लॉन्च होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोन्स, यहाँ जानें स्मार्टफोन्स के नाम, कीमत और तारीख

लंबे समय से iPhone 14 सीरीज का इंतजार हो रहा है। अब यह इंतजार कुछ दिनों में ही खत्म होने वाला है। इस सीरीज में iPhone 14 Pro Max शामिल है। एप्पल ईवेंट में 7 सितंबर को iPhone 14 Pro Max की लॉन्चिंग होने वाली है। इससे जुड़ी कई जानकारी भी अबतक सामने आ चुकी है। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके डिटेल्स जान सकते हैं। इसकी कीमत 1.4 लाख रुपए तक हो सकती है।

यह भी पढ़े… लॉन्च के पहले iPhone 14 और iPhone 14 Pro की डिजाइन हुई लीक, खरीदने में हो सकती है परेशानी, ये है वजह

iQOO Z6 Lite

हो जाइए तैयार, सितंबर में लॉन्च होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोन्स, यहाँ जानें स्मार्टफोन्स के नाम, कीमत और तारीख

iQOO अपने Z सीरीज को एक्सपैंड करते हुए बहुत जल्द मार्केट में iQOO Z6 Lite लॉन्च करने वाला है। इस स्मार्टफोन को सितंबर में लॉन्च किया जाएगा। स्मार्टफोन में 6.58 इंच फुल एचडी प्लस एलसीडी पैनल डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ मौजूद है। साथ ही यह 6जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा। 5,000mAh की बैटरी के साथ 18W की फास्ट चार्जिंग है। इसकी कीमत 12,990 रुपए हो सकती है।

Motorola Edge 30 Fusion और Ultra

हो जाइए तैयार, सितंबर में लॉन्च होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोन्स, यहाँ जानें स्मार्टफोन्स के नाम, कीमत और तारीखहो जाइए तैयार, सितंबर में लॉन्च होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोन्स, यहाँ जानें स्मार्टफोन्स के नाम, कीमत और तारीख

इस महीने मोटोरोला अपने दो नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने वाला है। इस लिस्ट में Motorola Edge 30 Fusion और Motorola Edge 30 Ultra शामिल है। दोनों ही स्मार्टफोन की लॉन्चिंग इस महीने की 30 तारीख को होगी। Motorola Edge 30 Ultra ग्लोबल मार्केट में स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट और 125W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होगा। वहीं इसमें 12जीबी रैम उपलब्ध हो सकता है। इसकी कीमत करीब 70 हजार रुपए हो सकती है। वहीं Motorola Edge 30 Fusion स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर और 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ लॉन्च होगा। इसकी कीमत 24,990 रुपए हो सकती है।

यह भी पढ़े… Motorola Edge 30 Fusion मचाएगा मार्केट में तहलका, हुआ स्मार्टफोन के फीचर्स का खुलासा, जानें यहाँ

Xiaomi 12T Pro

हो जाइए तैयार, सितंबर में लॉन्च होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोन्स, यहाँ जानें स्मार्टफोन्स के नाम, कीमत और तारीख

ग्लोबल मार्केट में धमाल मचाने के लिए Xiaomi 12T Pro सितंबर में लॉन्च होगा। कंपनी अब तक कंपनी ने इसके लॉन्च की तारीख अब तक घोषित नहीं की है। लेकिन Xiaomi 12T Pro को अब तक कई सर्टिफिकेशन वेबसाईट पर देखा जा चुका है। अब तक इसके फीचर्स भी लीक हो चुके हैं। Xiaomi 12T Pro मार्केट में 200 मेगापिक्सल कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। साथ ही इसमें 12 जीबी रैम 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज के साथ उपलब्ध होगा। स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 8+ Gen 1 SoC से लैस किया गया है। इसकी कीमत 39,999 रुपये हो सकती है।

यह भी पढ़े… Xiaomi 12T Pro जल्द मचाएगा धूम, सामने आया पहला लुक, हो चुका है फीचर्स का खुलासा, जानें कब होगा लॉन्च

OnePlus 10 Ultra

हो जाइए तैयार, सितंबर में लॉन्च होंगे ये नए धांसू स्मार्टफोन्स, यहाँ जानें स्मार्टफोन्स के नाम, कीमत और तारीख

हालांकि OnePlus 10 Ultra की घोषणा अब तक कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर नहीं की है। लेकिन इसकी चर्चा काफी लंबे समय से हो रही है। रिपोर्ट्स की माने तो यह इस महीने मार्केट में एंट्री ले सकता है। इसकी डिजाइन काफी हद तक OnePlus 10 Pro की तरह होगी। साथ ही यह स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 के साथ लॉन्च होगा। इसकी कीमत 79,990 रुपए हो सकती है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News