शाओमी 14 प्रो लॉन्च, ये है स्नैपड्रैगन 8 जेन 3  चिप के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन, जान लें कीमत और फीचर्स

Manisha Kumari Pandey
Published on -
Xiaomi 14 Pro

New Smartphone: शाओमी 14 सीरीज लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में दो स्मार्टफोन शामिल हैं, जिनके नाम Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Pro हैं। शाओमी 14 प्रो टॉप वेरिएन्ट हैं। दोनों ही स्मार्टफोन्स की डिजाइन एक जैसी ही है। इन्हें Snapdragon 8 Gen 3 लैस किया गया गया है। इस चिपसेट के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन शाओमी 14 सीरीज बन चुका है। कीमत की घोषणा भी हो चुकी है। फिलहाल, डिवाइस को चीन में लॉन्च किया गया है, लेकिन जल्द ही इसका डेब्यू ग्लोबल मार्केट और भारत में भी हो सकता है। शाओमी 14 और प्रो मॉडल कैमर, प्रोसेसर और स्टोरेज एक जैसे हैं। दोनों में आईपी68 रेटिंग मिलती है।

Xiaomi 14
Xiaomi 14

डिस्प्ले, प्रोसेसर और स्टोरेज

शाओमी 14 प्रो 6.3 इंच 2K TCL CSOT C8 OLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसमें शाओमी Longjing ग्लास दिया गया है। डिवाइस को स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 SoC और Adreno 750 GPU LPDDR5x रैम और यूएफएस 4.0 स्टोरेज से लैस किया गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर आधारित है।

Xiaomi 14 Pro
Xiaomi 14 Pro

कैमरा

स्मार्टफोन के बैक में 50 मेगापिक्सल लाइट हंटर 900 (OIS सपोर्ट के साथ) प्राइमेरी कैमरा के साथ-साथ 50 मेगापिक्सक जेएन1 अल्ट्रावाइड और 50 मेगापिक्सल जेएन1 टेलीफोटो OIS Leica Summilux कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल ओवी32बी सेल्फ़ी कैमरा मिलता है।

Xiaomi 14 Pro

बैटरी और अन्य फीचर्स

शाओमी 14 प्रो में 4880mAh की बैटरी 120W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ मिलती है। अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल स्टेरियो स्पीकर्स, इन फिंगरप्रिन्ट स्कैनर, ब्लूटूथ वर्ज़न 5.4, एनएफसी और वाईफाई 7 मिलता है।

कीमत

शाओमी 14 प्रो कि शुरुआती कीमत 683 डॉलर यानि करीब 56, 800 रुपये है। वहीं शाओमी 14 की शुरुआती कीमत 546 डॉलर यानि करीब 45,850 रुपये है।

Xiaomi 14 Pro
Xiaomi 14 Pro Titanium Frame

शाओमी 14 प्रो का स्पेशल वेरिएन्ट

नए शाओमी 14 प्रो को टायटेनियम फ्रेम से लैस किया गया है, ऐसी फ्रेमिंग आईफोन आईफोन 15 प्रो मॉडल्स में मिलती है। इसकी कीमत 888 डॉलर यानि करीब 64, 583 रुपये है। यह दुनिया का दूसरा स्मार्टफोन है जो टायटेनियम फ्रेम के साथ आता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News