Xiaomi 14: शिओमी अपने नए स्मार्टफोन को को लॉन्च करने की तैयारियां कर रहा है। रिपोर्ट की माने तो कंपनी की फ्लैगशिप में कई दमदार स्मार्टफोन्स लॉन्च हो सकते हैं। काफी लंबे समय से मार्केट में Xiaomi 13 सीरीज के लॉन्च के होने खबरें आ रही है। इतना ही नहीं इस सीरीज के फीचर्स और डिजाइन की जानकारी भी लीक हो चुकी हैं। लेकिन अब इसमें एक नया ट्विस्ट देखने को मिल सकता है।
Xiaomi 13 की जगह आएगा Xiaomi 14
कहा जा रहा है की मार्केट में Xiaomi 13 की जगह Xiaomi 14 को पेश किया जाएगा। कथित रीटेल बॉक्स की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। जिससे अंदाज लगाया जा रहा है की ब्रांड मार्केट में शिओमी 13 की शिओमी 14 सीरीज को लॉन्च कर सकता है। रीटेल बॉक्स में Leica की ब्रांडींग साफ-साफ देखी जा सकती है। हालांकि अब तक डिजाइन को लेकर कोई अपडेट नहीं आई है और ना ही कंपनी ने इस सीरीज से जुड़ी की जानकारी का खुलासा किया है।
ऐसे होंगे फीचर्स
Xiaomi 14 के फीचर्स की बात करें तो यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 Soc प्रोसेसर से लैस हो सकता है। साथ ही स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 और MIUI 14 पर आधारित हो सकता है। डिवाइस का मॉडल नंबर 22111332C, जिसे हाल ही में 3C सर्टिफिकेशन पर देखा जा चुका है। हैन्ड सेट में 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा बैक में मिल सकता है। साथ ही 12जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलने की संभावना है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीरीज में 67W की फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। यह मोबाइल फोन भारत में अगले साल तक लॉन्च हो सकता है।