ChatGPT और गूगल के Gemini को टक्कर देने आया नया AI Claude-3, इंसानों जैसी है इसकी समझ

Claude-3 अमेरिका की एक एआई कंपनी OpenAI चैटजीपीटी लेकर आयी। जिसके बाद गूगल ने भी जेमिनी नाम की एआई टेक्नोलॉजी को लेकर मार्केट में आयी। अब इन दोनों को टक्कर देने के लिए मार्केट में एक नई चैटबॉट सर्विस आ गई है।

Claude-3 Chatbot: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टेक्नोलॉजी का चलन बहुत तेजी से बढ़ रहा है। अब कई कंपनियां अपने एआई प्रॉडक्ट्स पर काम कर रही है। OpenAI ने दुनिया की पहली चैटबॉट सर्विस ChatGPT को लाकर सबको हैरान कर दिया था। भला इसके बाद गूगल क्यों पीछे रहता गूगल ने भी अपनी चैटबॉट सर्विस Bard को लॉन्च कर दिया। हालांकि बाद में Bard का नाम बदलकर Gemini कर दिया गया। लेकिन अब इन दोनों को टक्कर देने के लिए एक और चैटबॉट सर्विस की शुरुआत हो गई है।

मार्केट में आया Claude-3

Antrhopic PBC जो एक एआई स्टार्ट-अप अमेरिकी कंपनी है। जिसने Claude-3 नाम के एक एआई मॉडल को लॉन्च किया है। कंपनी ने लॉन्चिंग के समय दावा किया है कि ये ओपनएआई के चैटजीपीटी और गूगल के जेमिनी से ज्यादा बेहतर है। कंपनी ने बताया कि इस चैटबॉट ने एक नहीं बल्कि बहुत सारे टेक्निकल बेंचमार्क पर जेमिनी और चैटजीपीटी दोनों को पीछे छोड़ दिया।

तीन आर्ट मॉडल्स में हुआ पेश

Antrhopic PBC कंपनी ने इस चैटबॉट को तीन अलग-अलग आर्ट मॉडल्स में दिखाया। जिनके नाम Claude 3 Opus, Claude 3 Sonnet, और Claude 3 Haiku है। इसके साथ ही कंपनी ने एक डेटा भी शेयर किया है। जिसमें ये दावा किया गया है कि ये नेक्स्ट जेनरेशन के एआई मॉडल्स हैं। इन्होंने रिजनींग, मैथ्स, कोडिंग, अंडरस्टैंडिंग के साथ कई अन्य मामलों में एक नया बेंचमार्क सेट किया है।

इंसानों जैसी है समझ

कंपनी ने अपने Opus AI मॉडल को सबसे इंटेलीजेंट मॉडल माना है। क्योंकि ये इंसानों की तरह सोचने और समझने की शक्ति रखता है। अपने दूसरे मॉडल Claude-3 Haiku के बारे में बताते हुए कंपनी ने कहा कि यह इंटेलीजेंस कैटेगरी में मार्केट का सबसे असरदार मॉडल है। ये बहुत सारे बड़े और मुश्किल कामों को आसानी से कर सकता है। कंपनी का दावा है कि ये बायोलॉजिकल और साइबर से जुड़ी जानकारियां भी रखता है।


About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava

पत्रकार बनने का सपना तो स्कूल के समय से ही था। फिर इस सपने को पंख लगाने के लिए मैंने DDU गोरखपुर से पत्रकारिता में स्नातक किया। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल से डिजिटल जर्नलिज्म में परास्नातक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के दौरान ही सीखने के लिए मैंने अनादि टीवी में इनपुट डेस्क पर काम किया फिर डिजिटल मीडिया में कदम रखते हुए द सूत्र में काम किया फिर एमपी ब्रेकिंग न्यूज से जुड़ी। उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले की रहने वाली हूं। मैं पॉलिटिकल, क्राइम, हेल्थ, एंटरटेनमेंट और लाइफस्टाइल पर खबरें लिखती हूं।

Other Latest News