AI Tool AskDisha 2.0: आजकल हर क्षेत्र में एआई का इस्तेमाल हो रहा है। अब आपको ट्रेन टिकट बुक करने के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। टिकट बुक करना हो या रेलवे से जुड़ी अन्य सेवाओं का लाभ उठाना ये सब अब और भी आसान हो गया है।अब आप एआई की मदद की ट्रेन की टिकट बुक कर सकते है। इंडियन रेलवे ने लोगों की सुविधा के लिए एक नया AI टूल AskDisha 2.0 लेकर आया है। ये एआई टूल IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है जो आपको टिकट बुक करने से संबंधित जानकारी देगा।
क्या है AskDisha 2.0
AskDisha 2.0 एक प्रकार का AI टूल है जो लोगों की काफी मदद करता है। इस एआई टूल को डिजिटल इंटरेक्शन के नाम से भी जाना जाता है। जिससे कोई भी मदद मांग सकता है और इसके पास हर किसी के सवाल का जवाब होता हैं। AskDisha 2.0 को AI और मशीन लर्निंग बेस्ड से तैयार किया गया है। ये कई भाषाओं में उपलब्ध है। इससे आप हिंदी, इंग्लिश और हिंग्लिश भाषाओं में मदद मांग सकते हो। अगर आपको ट्रेन बुक करने में कोई दिकक्त हो रही है तो आप इसकी मदद ले सकते है।
AskDisha 2.0 इन कामों में करें मदद
AI टूल AskDisha 2.0 की मदद से आप कई काम कर सकते है। ये आपको रेलवे की टिकट बुकिंग में मदद करता है। इससे आप टिकट बुक करने के अलावा, PNR स्टेटस चेक करना, टिकट कैंसिल करना, रिफंड का स्टेटस चेक करना, बोर्डिंग स्टेशन बदलना, बुकिंग हिस्ट्री देखना, ई-टिकट देखना, ERS डाउनलोड करना, ई-टिकट का प्रिंट निकालने के साथ साथ उसे शेयर करने के लिए काफी मददगार है।
AskDisha 2.0 का कैसे करें इस्तेमाल
वेबसाइट पर इस एआई टूल का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप IRCTC की वेबसाइट खोलें। फिर होमपेज के नीचे दायें कोने में AskDisha 2.0 का आइकन दिखेगा जहां से आप टेक्स्ट बॉक्स में सीधे अपना सवाल पूछकर जानकारी मांग सकते हैं। अगर आप लिखना नहीं चाहते है तो आप बोलकर भी अपना सवाल पूछ सकते हैं। बोलकर सवाल करने के लिए आपको माइक्रोफोन आइकॉन पर क्लिक करना होगा। इसके बाद AskDisha 2.0 आपको आपके सवाल का जवाब देगा।