अब आप खुद से बना पाएंगे sticker ? जाने कैसा होगा windows 11 का नया feature

Manisha Kumari Pandey
Updated on -

नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही अपने उपयोगकर्ताओं को windows 11 के साथ नए फीचर्स देगा ।  दरअसल ,  WindowsLatest की एक रिपोर्ट के मुताबिक उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के अनुसार पीसी पर stickers लगाने का फीचर्स दिया जाएगा । माइक्रोसॉफ्ट हमेशा नए फीचर्स और updates के साथ आता है। यदि यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो , आप खुद से  उपयोग किए जाने वाले ऐप्स या अपने वॉलपेपर के अनुसार wallpaper का  रंग चुन सकते हैं। यह मीका नामक ऐप्स के लिए transparent प्रभाव के साथ भी आता है।

यह भी पढ़े.. गुलाब सिर्फ प्यार का ही नहीं औषधीय गुणों का भी स्वामी होता है , वजन घटाने में भी होता है सहायक

सूत्रों के मुताबिक विंडोज 11 प्रीव्यू बिल्ड में वॉलपेपर स्टिकर सपोर्ट के बारे में जानकारी मिली थी। संभावनाएं है कि , माइक्रोसॉफ्ट एक प्री-इंस्टॉल ऐप ‘स्टिकर एडिटर’ पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को डेस्कटॉप के लिए अपने खुद के स्टिकर्स बनाने की सुविधा देगा। यह फीचर काफी हद तक टेलीग्राम के स्टिकर क्रिएटिंग फीचर जैसा ही होगा। उपयोगकर्ता ऐप का उपयोग करके स्टिकर को चुन पाएंगे ।  और इसे अपने वॉलपेपर पर भी लगा पाएंगे । windows latest के द्वारा  साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार,  stickers setting का नया फीचर पर्सनलाइजेशन सेटिंग्स सेक्शन में उपलब्ध होगा।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News