नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही अपने उपयोगकर्ताओं को windows 11 के साथ नए फीचर्स देगा । दरअसल , WindowsLatest की एक रिपोर्ट के मुताबिक उपयोगकर्ताओं को उनकी पसंद के अनुसार पीसी पर stickers लगाने का फीचर्स दिया जाएगा । माइक्रोसॉफ्ट हमेशा नए फीचर्स और updates के साथ आता है। यदि यह रिपोर्ट सही साबित होती है तो , आप खुद से उपयोग किए जाने वाले ऐप्स या अपने वॉलपेपर के अनुसार wallpaper का रंग चुन सकते हैं। यह मीका नामक ऐप्स के लिए transparent प्रभाव के साथ भी आता है।
यह भी पढ़े.. गुलाब सिर्फ प्यार का ही नहीं औषधीय गुणों का भी स्वामी होता है , वजन घटाने में भी होता है सहायक
Microsoft is bringing stickers to Windows 11’s desktop https://t.co/5KqUgpPOpJ #Windows11 pic.twitter.com/gr4uHGjJbI
— Windows Latest (@WindowsLatest) February 6, 2022
सूत्रों के मुताबिक विंडोज 11 प्रीव्यू बिल्ड में वॉलपेपर स्टिकर सपोर्ट के बारे में जानकारी मिली थी। संभावनाएं है कि , माइक्रोसॉफ्ट एक प्री-इंस्टॉल ऐप ‘स्टिकर एडिटर’ पर काम कर रहा है, जो यूजर्स को डेस्कटॉप के लिए अपने खुद के स्टिकर्स बनाने की सुविधा देगा। यह फीचर काफी हद तक टेलीग्राम के स्टिकर क्रिएटिंग फीचर जैसा ही होगा। उपयोगकर्ता ऐप का उपयोग करके स्टिकर को चुन पाएंगे । और इसे अपने वॉलपेपर पर भी लगा पाएंगे । windows latest के द्वारा साझा किए गए स्क्रीनशॉट के अनुसार, stickers setting का नया फीचर पर्सनलाइजेशन सेटिंग्स सेक्शन में उपलब्ध होगा।