काम की खबर: एक UPI अकाउंट और 5 यूजर्स, कमाल का है ये फीचर, ऐसे उठायें लाभ, जानें पूरा प्रोसेस

यूपीआई पर एक खास फीचर मिलता है, जिसके जरिए पूरी फैमिली एक अकाउंट को यूज कर सकती है। यह सुविधा सभी UPI ऐप पर मिलती है। आइए जानें इस फीचर का लाभ कैसे उठा सकते हैं?

UPI Features: यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस यानि यूपीआई लेनदेन का बड़ा माध्यम बन चुका है। छोटे-छोटे दुकानदार भी इसके जरिए पेमेंट को एक्सेप्ट करने लगे हैं। रिक्शावाला हो या मॉल यह रियल-टाइम मनी ट्रांसफर को आसान बनाता है। भारत ही नहीं 7 अन्य देशों में भी इसका विस्तार हो चुका है। लेकिन अभी भी कई लोग हैं, जो यूपीआई से जुड़े कुछ फीचर्स की जानकारी अब तक नहीं है।

यूपीआई पर यूजर्स को कई सेवाएं उपलब्ध करता है। इनमें से एक “UPI Circle” है। इसकी शुरुआत सरकार ने पिछले साल की थी। इस फीचर के जरिए एक यूपीआई आईडी और बैंक अकाउंट का इस्तेमाल एक से ज्यादा लोग कर सकते हैं। मतलब एक साथ पूरी फैमिली एक आईडी को यूज कर सकती है। प्राइमेरी यूजर अन्य उपभोक्ताओं के लिए ट्रांजेक्शन लिमिट भी सेट कर सकता है। साथ ही एक्सेस की अनुमति भी मैनेज कर सकता है। इससे वे लोग भी डिजिटल भुगतान कर पाएंगे, जिनके पास खुद का बैंक अकाउंट नहीं है।

MP

ऐसे उठायें लाभ 

सबसे पहले यूपीआई ऐप पर जाएं। यहाँ “यूपीआई सर्कल” के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब “एड फैमिली या फ्रेंड्स” बटन पट क्लिक करें। आपको दो ऑप्शन दिखेंगे, क्यूआर कोड स्कैम या यूपीआई आईडी के जरिए परिवार और दोस्तों को जोड़ें। अब खर्च लिमिट को तय करें। इसके लिए अनुमत मासिक खर्च, अंतिम तिथि और आपका बैंक खाता जिससे पैसे कटेंगे, सारी जानकारी दर्ज करें। यूपीआई पिन दर्ज करें। अब सेकन्डेरी यूजर यूपीआई सर्कल से जुड़ जाएगा।

यूपीआई सर्कल से जुड़ी ये बातें भी जान लें 

यूजर्स को एक इनविटेशन लिंक जाता है, जिसे एक्सेप्ट करना अनिवार्य है। केवल 5 सेकन्डेरी यूजर्स को ही इससे जोड़ा जा सकता है। यह सुविधा गूगल पे, फोन पे, पेटीएम, BHIM यूपीआई और अन्य यूपीआई ऐप को उपलब्ध है। इस फीचर के तहत हर नए मेम्बर के लिए 24 घंटे का कूलिंग परिरियड होता है। इस दौरान ट्रांजेक्शन लिमिट 5,000 रुपये तय होता है।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News