अफोर्डेबल कीमत पर मिलेगा OnePlus 10T!, फ्लैगशिप जैसी सुविधाओं से होगा लैस

टेक्नॉलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। अपनी परफॉरमेंस और अपने खास फीचर्स की वजह से मार्किट और ग्राहकों के मन में एक अलग जगह बना चुका वनप्लस अब एक और बड़ी छलांग की तैयारी में है। मार्किट कैप्चर करने से पहले वनप्लस अफॉर्डेबल स्मार्टफोन बनाती थी, लेकिन कामयाबी का स्वाद चखने के बाद कंपनी ने प्रीमियम सेग्मेंट में एंट्री की और उसका यह कदम कामयाब भी रहा।

लेकिन, अब खबर आ रही है कि कंपनी अपने ग्राहकों को एक सरप्राइज देने के मूड में है, जहां वह OnePlus 10T के साथ एक बार फिर से अफॉर्डेबल डिवाइस पेश कर सकती है। स्मार्टफोन को फ्लैगशिप किल्लर डिवाइस बताया जा रहा है। एक ताजा रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वनप्लस का आगामी वनप्लस 10टी एक ऐसा स्मार्टफोन होगा जो कि किफायती कीमत पर फ्लैगशिप जैसी सुविधाओं के साथ आएगा।


About Author
Avatar

Manuj Bhardwaj