टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। आयदिन ऑनलाइन फ्रॉड (Online Fraud) की घटना बढ़ती जा रही है। स्कैमर्स अलग-अलग तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाते हैं।। जरा ही गलती आपको बड़ा चुना लगा सकती है। मेलवेयर से भरे Apps आपका पर्सनल डेटा चुरा कर आपके बैंक अकाउंट को भी टारगेट करते। इनसे बचने के लिए खुद यूजर्स को सावधान रहना पड़ता है। ऐसे ही 5 खरत्नक ऐप्स को पाया गया है। ये ऐप्स यूजर्स की अकाउंट डीटेल को चोरी करते हैं।
यह भी पढ़ें… Oppo Find N Flip: दिसंबर में लॉन्च होगा ओप्पो का नया फोल्डेबल स्मार्टफोन, मिलेंगे कई धांसू फीचर्स, जानें सबकुछ
साइबर सिक्योरिटी कंपनी “Threat Fabric” ने अपनी नई रिपोर्ट जारी करते हुए एंड्रॉयड यूजर्स को अलर्ट किया है। ये ऐप्स थर्ड पार्टी ऐप्स पर मिलते है, एक लिंक पर क्लिक करने से यह इंस्टॉल भी हो जाते हैं, और धीरे-धीरे अपने स्मार्टफोन की प्राइवसी खत्म करते हैं। साथ ही यह आपके डेटा का यूज भी बढ़ा देते हैं। एक साथ कई फ़ंक्शन होने के कारण आपके स्मार्टफोन की बैटरी और डेटा बहुत जल्दी खत्म होने लगता है और अक्सर पॉप अप्स एड्स आते रहते हैं। यदि आपके स्मार्टफोन में भी यह 5 ऐप्स इंस्टॉल हैं, इन्हें तुरंत डिलीट कर दें।
ये हैं खतरनाक ऐप्स
- Codice Fiscale 2022
- My Finances Tracker
- Zetter Authentication
- File Manager Small, Lite
- Recover Audio, Imges and Videos