नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । भारत में 17 फरवरी को ओपीपीओ रेनो 7 प्रो 5G लांच होने वाला है। इस स्मार्ट फोन के फीचर्स बहुत ही ज्यादा आकर्षक हैं। बता दें की रेनो 7 प्रो 5 जी को पहले ही चीन में लॉन्च किया था। भारत में ओपीपीओ रेनो 7 –5जी मूल्य रुपये के ऑपपो रेनो 7 के समान निर्धारित किया गया है। अकेले 128 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज संस्करण के लिए वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 28,999 होगी ।
The technology that makes #OPPOReno7Pro stand out – Flagship Portrait Camera System, All Pixel Omni-Directional PDAF, RGBW and DOL-HDR. pic.twitter.com/xX4ZlYA20Q
— OPPO (@oppo) February 4, 2022
ओप्पो reno7 प्रो 5G मैं फ्लैगशिप पोट्रेट कैमरा सिस्टम, डीएसएलआर लाइक पोट्रेट्स, एयरक्राफ्ट ग्रेट, शूटिंग स्टार डिजाइनिंग , कलर ओ एस 12 जैसे गुण है । इसकी हाइट लगभग 15. 2 सेंटीमीटर है तथा विद 7.32 सेंटीमीटर , थिकनेस 0.75 सेंटीमीटर , वेट 180 ग्राम तक है। इसी के साथ बात इसके स्टोरेज के करें तो इसने 12gb रैम है और 256gb रोम है।
यह भी पढ़े … Valentine’s week :- जाने मध्यप्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल के बारे में जहां घूम सकते हैं आप इस वैलंटाइंस वीक
ओप्पो रेनो 7 प्रो 5G के लुक्स देखने में काफी शानदार है । इसका स्क्रीन साइज 16. 6 सेंटीमीटर, स्क्रीन ratio 92.8% , अधिकतम रिफ्रेश रेट 90hz और ऑप्शनल 90 hz से 60 hz है। पिक्सल डेंसिटी 402पीपीआई , सॉफ्ट एमोलेड और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ यह स्मार्टफोन शानदार लुक्स के साथ भारत के लॉन्च होगा । इसी के साथ इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है। जो आपको स्मार्टफोन में डीएसएलआर का अनुभव देगा ।