इस महीने भारत में लॉन्च होगा Oppo Reno7Pro , जाने इसके फीचर्स ..

Manisha Kumari Pandey
Updated on -

नई दिल्ली , डेस्क रिपोर्ट । भारत में 17 फरवरी को ओपीपीओ  रेनो 7 प्रो 5G लांच होने वाला है। इस  स्मार्ट फोन के फीचर्स बहुत ही ज्यादा आकर्षक हैं। बता दें की  रेनो 7 प्रो 5 जी को  पहले ही  चीन में लॉन्च किया था। भारत में ओपीपीओ रेनो 7 –5जी मूल्य रुपये के ऑपपो रेनो 7 के  समान निर्धारित किया गया है। अकेले 128 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज संस्करण के लिए  वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 28,999 होगी ।

ओप्पो reno7 प्रो 5G मैं फ्लैगशिप पोट्रेट कैमरा सिस्टम,  डीएसएलआर लाइक पोट्रेट्स,  एयरक्राफ्ट ग्रेट,  शूटिंग स्टार डिजाइनिंग , कलर ओ एस 12 जैसे गुण है । इसकी हाइट लगभग 15. 2 सेंटीमीटर है तथा विद  7.32 सेंटीमीटर , थिकनेस 0.75 सेंटीमीटर , वेट  180 ग्राम तक है। इसी के साथ बात इसके स्टोरेज के करें तो इसने 12gb रैम  है और 256gb रोम है।

यह भी पढ़े … Valentine’s week :- जाने मध्यप्रदेश के खूबसूरत पर्यटन स्थल के बारे में जहां घूम सकते हैं आप इस वैलंटाइंस वीक

ओप्पो रेनो 7 प्रो 5G के लुक्स  देखने में काफी शानदार है । इसका स्क्रीन साइज 16. 6 सेंटीमीटर,  स्क्रीन ratio 92.8% , अधिकतम रिफ्रेश रेट 90hz और ऑप्शनल  90 hz से 60 hz है। पिक्सल डेंसिटी 402पीपीआई , सॉफ्ट एमोलेड और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास के साथ यह स्मार्टफोन शानदार लुक्स के साथ भारत के लॉन्च होगा । इसी के साथ इसकी कैमरा क्वालिटी बहुत ही बेहतरीन है। जो आपको स्मार्टफोन में डीएसएलआर का अनुभव देगा ।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News