Poco X7 5G की पहली सेल हुई लाइव, यहां जानिए इसके शानदार फीचर्स और कीमत

यदि आप स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए यह एक शानदार खबर हो सकती है। दरअसल, आज हम आपको Poco X7 के शानदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि आज से कंपनी ने इसकी सेल लाइव कर दी है।

Rishabh Namdev
Published on -

अगर आप स्मार्टफोन लेने का विचार कर रहे हैं, तो आपके लिए यह शानदार खबर हो सकती है। दरअसल, Poco X7 5G की पहली सेल लाइव हो गई है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, आप फ्लिपकार्ट से भी इस फोन को खरीद सकते हैं। इस खबर में हम आपको इस फोन के शानदार फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

Poco ने भारत में बीते हफ्ते Poco X7 सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने दो फोन लॉन्च किए थे, Poco X7 और Poco X7 PRO। हालांकि, कंपनी ने पहले पोको X7 प्रो की बिक्री शुरू की थी, लेकिन अब पोको X7 की बिक्री भी शुरू कर दी गई है।

MP

जानें इस फोन के शानदार फीचर्स

अगर इस फोन के फीचर्स पर नजर डालें तो, पोको X7 फोन में 6.67 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलता है। फोन में स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास कोटिंग दी गई है। यह फोन 3000 निट्स की शानदार पीक ब्राइटनेस और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके साथ ही, पोको X7 5G मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 अल्ट्रा चिपसेट से लैस है। कैमरे की बात करें तो, इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है।

कितनी रखी गई है इसकी प्राइस?

वहीं, इस फोन में दमदार बैटरी दी गई है। फोन में 5500mAh की बैटरी दी गई है, जो 45 वॉट टर्बो चार्ज को सपोर्ट करती है। जानकारी के अनुसार, आज से इस फोन की सेल फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। इसके साथ ही, आप इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं। यह फोन 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत ₹19,999 रखी गई है। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट ने इसे 9 महीने की नो-कॉस्ट EMI पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसके प्रीमियम वेरिएंट में 6.73 इंच का फ्लैट AMOLED डिस्प्ले और 6550mAh की बैटरी मिलती है।


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News