iPhone की चमक और स्टाइल ने इसे हर किसी का फेवरेट बना दिया है। लेकिन ऑनलाइन या सेकंड-हैंड खरीदते वक्त नकली या रीफर्बिश्ड फोन का डर रहता है। अच्छी खबर ये है कि आप सिर्फ मॉडल नंबर और रीजन कोड से 5 मिनट में अपने iPhone की सच्चाई जान सकते हैं। Apple ने कुछ आसान तरीके दिए हैं, जिनसे आप चेक कर सकते हैं कि आपका फोन नया है, रीफर्बिश्ड है या फिर रिप्लेसमेंट। बस सेटिंग्स खोलें और कुछ स्टेप्स फॉलो करें।
सबसे पहले अपने iPhone की सेटिंग्स में जाएं। वहां ‘जनरल’ और फिर ‘अबाउट’ पर टैप करें। यहां आपको मॉडल नंबर और सीरियल नंबर मिलेगा। मॉडल नंबर की पहली अक्षर बताता है कि फोन नया है या रीफर्बिश्ड। अगर ये ‘M’ से शुरू होता है, तो फोन नया है। ‘F’ का मतलब है Apple या कैरियर द्वारा रीफर्बिश्ड। ‘N’ से शुरू होने वाला नंबर बताता है कि ये रिप्लेसमेंट डिवाइस है। रीजन कोड, जो मॉडल नंबर के आखिरी दो अक्षर होते हैं, ये बताता है कि फोन किस देश के लिए बना है। जैसे, LL/A मतलब USA और HN/A मतलब भारत।

मॉडल नंबर और IMEI से कैसे करें पक्का चेक?
मॉडल नंबर के अलावा, IMEI नंबर भी iPhone की सच्चाई बताता है। इसे चेक करने के लिए *#06# डायल करें या सेटिंग्स में ‘जनरल > अबाउट’ में जाएं। इस नंबर को Apple की वेबसाइट (checkcoverage.apple.com) पर डालें। अगर वेबसाइट पर ‘वैलिड परचेज’ के साथ ग्रीन टिक दिखे, तो फोन असली है। साथ ही, ये वेबसाइट वारंटी और खरीद की तारीख भी बताएगी। अगर IMEI गलत या रजिस्टर्ड नहीं है, तो फोन नकली हो सकता है। इसके अलावा, फोन की पैकेजिंग चेक करें। असली iPhone का बॉक्स हाई-क्वालिटी और बिना ‘रीफर्बिश्ड’ लिखा होता है। फोन की बिल्ड क्वालिटी, जैसे बटन्स का स्मूथ होना और Apple लोगो का सही अलाइनमेंट, भी असलियत की निशानी है।
Siri और सॉफ्टवेयर से पकड़ें नकली iPhone
असली iPhone में सिर्फ iOS चलता है, और Siri इसका खास फीचर है। फोन का पावर बटन दबाकर Siri को एक्टिवेट करें। अगर Siri की जगह Google Assistant या कोई और वॉइस असिस्टेंट खुलता है, तो फोन नकली हो सकता है। साथ ही, सेटिंग्स में ‘सॉफ्टवेयर अपडेट’ चेक करें। अगर फोन iOS की बजाय Android जैसा इंटरफेस दिखाए, तो ये नकली है। iOS 15.2 या उससे नए वर्जन में ‘पार्ट्स एंड सर्विस हिस्ट्री’ ऑप्शन भी चेक करें। अगर इसमें ‘अननोन पार्ट’ दिखे, तो फोन में नॉन-Apple पार्ट्स हो सकते हैं, जो रीफर्बिश्ड या नकली होने का संकेत है। Apple स्टोर पर प्रोफेशनल चेकिंग भी करवाएं, खासकर अगर फोन सेकंड-हैंड लिया है।