शैल इको मैराथन इंडिया में दौड़ेगी इकोफ्रेंडली कार, 1ली. में करेगी 121 किमी तय

 चेन्नई।

अब आपको मिलाते हैं कुछ ऐसे स्टूडेंट्स से जो इकोफ्रेंडली कार बनाने के लिए जुटे हुए हैं। चेन्नई स्थित SRM यूनिवर्सिटी के ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग के 31 छात्रों की टीम ने एक ऐसी सिंगल सीटर बाइक कार बनाई है, जो एक लीटर पेट्रोल में 121 किलोमीटर तक का सफर तय कर सकती है। इस कार का प्रोटोटाइप मॉडल तैयार किया गया है जिसे बेंगलुरू में 19 से 22 नवंबर तक होने वाली शैल इको मैराथन इंडिया में प्रदर्शित किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में कार की क्षमता के बारे में पता चल जाएगा और यदि ये अपने उद्देश्य में कामयाब पाई जाती है तो इसे फिर ये कार एशिया शैल ईको मैराथन में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News