टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट। आजकल ज्यादातर लोग ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं। जैसे-जैसे लोग डिजिटल बैंकिंग कि तरफ बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही मेलवेयर का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। कई ऐसे वायरस हैं जो आपका अकाउंट खाली कर सकते हैं। उन्हीं में से एक Sova Virus है। यह वायरस आपके एंड्रॉयड फोन पर अटैक करता है और आपके फोन को एनक्रीप्ट कर सकता है। जिसके बाद हैकर्स अपने डेटा का इस्तेमाल गलत कामों के लिए कर सकते हैं। इस वायरस को अनइंस्टॉल करना भी काफी मुश्किल होता।
यह भी पढ़े… iPhone 13 vs iPhone 14: दोनों आईफोन सीरीज में से किसको खरीदना बेहतर, जानें यहाँ
इसी समस्या को लेकर केन्द्रीय साइबर सिक्युरिटी ने अलर्ट जारी किया है। बता दें की भारत सरकार ने इस वायरस का पता जुलाई में लगाया था। अब तक इस वायरस का पाँचवा वर्ज़न अपग्रेड हो चुका है। यह वायरस लॉगइन करके यूजर नेम और पासवॉर्ड चुराता है। उसके बाद कुकीज में गड़बड़ी करके यूजर्स की जानकारी इकट्ठा करता है। इससे पहले इस वायरस को रूस, अमेरिका और स्पेन में भी देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स की माने तो अब करीब 200 यूजर्स इस मेलवेयर का शिकार बन चुके हैं। सरकार की एडवाइजरी के मुताबिक इन मेलवेयर का लोगो प्रसिद्ध ऐप्स की तरह दिखता है, जिससे यूजर्स गुमराह होकर इन्हें डाउनलोड कर लेते हैं। एक बार यह यह फेक ऐप मोबाईल में डाउनलोड होने के बाद सभी एप की जानकारी C2 सर्वर को भेजना शुरू कर देता है। जिसके बाद इस मेलवेयर के मास्टरमाइन्ड टारगेट किए गए ऐप्स की लिस्ट तैयार करते हैं और यह लिस्ट फिर से C2 की तरफ से सोवा वायरस को भेजी जाती है।
यह भी पढ़े… Realme GT Neo 3T हुआ भारत में लॉन्च, 24 मिनट में होगा 100% चार्ज, मिलेगा बंपर डिस्काउंट, जानें सबकुछ
रिपोर्ट की माने तो सोवा वायरस सारी जानकारी एक्सएमएल फाइल के तौर पर सेव करता है। यह मेलवेयर स्क्रीनशॉट ले सकता है और वेबकैम वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है। इतना ही नहीं यह वायरस 200 से भी अधिक पेमेंट ऐप की डुप्लिकेट कॉपी भी तैयार कर सकता है और इसके जरिए यूजर्स का अकाउंट भी खाली कर सकता है। इससे बचने के लिए कुछ चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। एडवाइजरी के मुताबिक सिर्फ यूजर्स को सिर्फ ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही कोई भी ऐप डाउनलोड करना चाहिए। साथ ही उसकी जानकारी लेने के रिव्यू भी देखना चाहिए।