WhatsApp New Features: यूजर्स के अनुभव को बेहतरीन बनाने और चैटिंग प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाने के लिए व्हाट्सऐप नए फीचर्स लाता रहता है। बहुत जल्द इस इसपर कई नए बदलाव नजर आने वाले हैं। इं फीचर्स के जरिए ग्रुप से लेकर मीडिया शेयरिंग तक का एक्सपिरियन्स बदल जाएगा। हाल में ऐप कर कई नए अपडेट्स देखने को मिले हैं, अभी ढेरों सुविधाओं पर काम जारी है।
पिन चैट
बहुत जल्द इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर यह नया फीचर नजर आने वाला है। Pin chat फीचर के तहत यूजर्स पर्सनल चैट और ग्रुप में मैसेज को पिन कर पाएंगे। जिसके बाद उस मैसेज को एक टैप में देख भी पायेगे। इस सुविधा पर कंपनी काम कर रही है। इसके तहत आपको अपने चैट्स को मैनेज और हाइलाइट करने में मदद मिलेगी।
शॉर्टकट कॉलिंग
व्हाट्सऐप यूजर्स को बहुत जल्द यह सुविधा भी मिल सकती है। इसके तहत आसानी से सिंगल टैप में आप किसी भी कॉन्टैक्ट को कॉल कर पाएंगे। किसी भी एक व्यक्ति को कॉलिंग के लिए होम स्क्रीन पर सेट कर पाएंगे। फिलहाल, इसपर काम चल रहा है। जलफ ही बीटा प्रोग्राम के जरिए यह सुविधा मिल सकती है।
बढ़ जाएगी वीडियो-इमेज की शेयरिंग लिमिट
वर्तमान में व्हाट्सऐप यूजर्स केवल 30 मीडिया फाइल्स ही शेयर कर पाते हैं। इसकी अब इसे बढ़ाकर 100 की तैयारी चल रही है। WABetaInfo के मुताबिक कंपनी इस फीचर को फिलहाल कुछ चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रॉलआउट कर रही है।