Honda के यह हाईटेक फीचर वाला स्कूटर दिखने में बड़ा ही शानदार, लॉन्च होते ही खरीदारों की लग जाएगी भीड़

ऑटोमोबाइल, डेस्क रिपोर्ट। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (Honda Motorcycle And Scooter India) कंपनी ने भारत में अधिकतम ग्राहकों तक पहुंचने के लिए बहुत से नए किफायती टू-व्हीलर्स लाने का वादा पहले ही किया था। Honda ने भारतीय बाजार के टू-व्हीलर्स के लिए कुछ पेटेंट भी फाइल किए हैं। अंदाज़ा है कि ये Honda कंपनी के आगामी वाहनों के नाम हैं। बता दें कि ये लिस्ट काफी बड़ी है। Honda ने भारत में स्कूपी (Scoopy) नामक नए स्कूटर का पेटेंट भी दर्ज किया है। इस नाम को पिछले साल मार्च में भी पेटेंट कराया गया था। हालाँकि पेटेंट दर्ज होने से यह तय नहीं है कि यह प्रोडक्ट लॉन्च होगा ही, लेकिन संभवतः कंपनी इसे भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी।

यह भी पढ़ें – स्पीड के मामले में इस इलेक्ट्रिक बाइक ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, ₹40,000 की मिल रही सब्सिडी


About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya