WhatsApp पर डिलीट हुए मैसेज को दोबारा पाने के लिए तुरंत करें ये काम

Avatar
Published on -

टेक्नोलॉजी, डेस्क रिपोर्ट Whatsapp मैसेजिंग एप लगातार बदलाव कर करके यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने को कोशिश करता रहता है। साल 2017 में whatsapp ने ‘delete for everyone’ फीचर पेश किया था, जिससे यूजर्स किसी भी मैसेज को अपने और सबके लिए डिलीट करने की फैसिलिटी दी। जिसके बॉस मैसेज की जगह ‘This message has been deleted’ लिखा दिखाई देता है। हालांकि, अधिकतर गलत मैसेज को हटाने के लिए ही इसका प्रयोग होता है लेकिन कभी-कभी गलती से जरूरी मैसेज भी डिलीट हो जाते हैं। लेकिन डिलीट किये गए मैसेज दोबारा न मिलने से निराश हाथ आती है। लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं। अब डिलीट हो चुके वॉट्सऐप मैसेज भी रिकवर हो सकते हैं। हालांकि, कई थर्ड-पार्टी ऐप वॉट्सऐप पर डिलीट हो चुके मैसेज को रिकवर करने का दावा करते हैं,  लेकिन इससे मैलवेयर और वायरस डिवाइस में आने का डर रहता है।

यह भी पढ़ें – Mobile tariff Hike: जुलाई माह से बढ़ने वाला है मोबाइल का खर्च, जाने वजह

Continue Reading

About Author
Avatar

Ram Govind Kabiriya