New Rule: सरकार की बड़ी प्लानिंग, स्पैम कॉल्स और SMS से मिलेगा छुटकारा, 1 मई से लागू होगा नया नियम

टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया 1 मई से मोबाइल कॉल्स और एसएमएस से संबंधित नया नियम लागू करने जा रहा है। जिससे स्पैम मैसेज और कॉल्स पर रोक लगेगी।

New Rule For Mobile Calling: स्पैम एसएमएस और कॉल्स मोबाइल यूजर्स की सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। लोग कभी-कभी फर्जी मैसेज और कॉल के शिकार बन जाते हैं, जिसके कारण उन्हें बड़ा नुकसान भी होता। इन्हीं समस्याओं पर काबू में लाने के लिए भारत सरकार बड़ी तैयारी कर रही है। टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) फोन से जुड़े कई नियमों में बड़ा बदलाव करने जा रहा है। नए नियम 1 मई से लागू हो सकते हैं।

TRAI ने सभी टेलीकॉम कंपनियों को आदेश जारी किया है। साथ ही उन्हें 1 मई से फोन में कॉल और एसएमएस के लिए आर्टिफ़िशियल स्पैम फ़िल्टर लगाने का निर्देश दिया है। ट्राई के इन फैसले से यूजर्स तक फर्जी मैसेज और कॉल पहुँच ही नहीं पाएंगे और उनकी सुरक्षा को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि Airtel ने पहले से ही AI फ़िल्टर लगाने की सुविधा शुरू कर दी है। हालांकि इस मामले में Jio अभी भी पीछे है। उम्मीद है कि जल्द ही जियो भी एआई स्पैम फ़िल्टर को एक्टिव करेगा।

वहीं टेलीकॉम रेगुलेटरी ऑथोरिटी ऑफ इंडिया कॉल आइडी फीचर (Call ID Feature) भी जल्द आ सकता है। एयरटेल, जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनियां इसे लेकर Truecaller से बातचीत भी कर रही है। इस फीचर के अंतर्गत कॉल करने वाले यूजर्स की फोटो और नाम स्क्रीन नजर आएगा।