हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। जो प्रेमियों के लिए खास होता है। इस दिन WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नई सुविधा शुरू की है। जो लव पार्टनर्स कॉ एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने में मदद करेगा। चैटिंग प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ने Valentine’s Day स्पेशल स्टिकर्स को लॉन्च किया है। जिसका इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर्स कर सकते हैं। यदि आप भी आप भी अपने प्रेमी से दूर हैं और खास तरीके से विश करना चाहते हैं। तो ये स्टिकर्स आपकी मदद करेंगे।
इतना ही नहीं यूजर्स पर्सनलाइज स्टिकर भी क्रीएट करके अपने पार्टनर को भेज सकते हैं। आप थर्ड पार्टी से ऐप से भी स्टिकर्स की डाउनलोडिंग कर सकते हैं। जिसमें Sticker maker+ Stickers, Stickely. ली, और Stickles जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यहाँ आपको अलग -अलग प्रकार के स्टिकर्स मिलेंगे। अपनी पसंद से आप किसी को भी चूज कर सकते हैं। स्टिकर्स को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- WhatsApp के पर्सनल चैट बॉक्स को ओपन करें, जिसे आप स्टिकर्स भेजना चाहते हैं।
- टेक्स्ट बार में दिख रहे स्माइली आइकन को क्लिक करें।
- अब नीचे गेट मोर के ऑप्शन पर जाएं।
- अब गूगल प्ले स्टोर का पेज डायरेक्ट खुलेगा।
- अब अपने पसंदीदा स्टिकर्स को चुने और उसे डाउनलोड कर लें।