वैलेंटाइन डे पर WhatsApp ने दिया यूजर्स को गिफ्ट, लॉन्च हुई नई सुविधा, यहाँ जानें डिटेल्स

हर साल 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। जो प्रेमियों के लिए खास होता है। इस दिन WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए नई सुविधा शुरू की है। जो लव पार्टनर्स कॉ एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने में मदद करेगा। चैटिंग प्लेटफॉर्म के लिए कंपनी ने Valentine’s Day स्पेशल स्टिकर्स को लॉन्च किया है। जिसका इस्तेमाल एंड्रॉयड और आईफोन दोनों ही यूजर्स कर सकते हैं। यदि आप भी आप भी अपने प्रेमी से दूर हैं और खास तरीके से विश करना चाहते हैं। तो ये स्टिकर्स आपकी मदद करेंगे।

इतना ही नहीं यूजर्स पर्सनलाइज स्टिकर भी क्रीएट करके अपने पार्टनर को भेज सकते हैं। आप थर्ड पार्टी से ऐप से भी स्टिकर्स की डाउनलोडिंग कर सकते हैं। जिसमें Sticker maker+ Stickers, Stickely. ली, और Stickles जैसे प्लेटफॉर्म शामिल हैं। यहाँ आपको अलग -अलग प्रकार के स्टिकर्स मिलेंगे। अपनी पसंद से आप किसी को भी चूज कर सकते हैं। स्टिकर्स को डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • WhatsApp के पर्सनल चैट बॉक्स को ओपन करें, जिसे आप स्टिकर्स भेजना चाहते हैं।
  • टेक्स्ट बार में दिख रहे स्माइली आइकन को क्लिक करें।
  • अब नीचे गेट मोर के ऑप्शन पर जाएं।
  • अब गूगल प्ले स्टोर का पेज डायरेक्ट खुलेगा।
  • अब अपने पसंदीदा स्टिकर्स को चुने और उसे डाउनलोड कर लें।

About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News