वॉट्सएप ला रहा नए सिक्योरिटी एंड प्राइवेसी फीचर्स : कैमरा बंद करके कर सकेंगे वीडियो कॉल

whatsapp, voice call म्यूट और video call के कैमरा बंद जैसे privacy features को फिलहाल टेस्ट कर रहा है, जिसके साथ users कॉलिंग पर इमोजी रिएक्शन भी दे सकेंगे। आइए जानते हैं कि whatsapp कौन-कौन से नए updates लाने वाला है।

whatsapp अपने users का एक्सपीरियंस अच्छा और सेफ एंड सिक्योर बनाने के लिए कुछ नए features टेस्ट कर रहा है। इन features में वॉइस कॉलिंग को म्यूट करना और video call रिसीव करने से पहले कैमरा ऑफ करने जैसे ऑप्शन आएंगे। इसके साथ ही users video call में इमोजी का रिएक्शन भी दे सकेंगे।

 

MP

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.25.10.16 में इनकमिंग voice call को नोटिफिकेशन बार में ही म्यूट करने का बटन मिलेगा। इसके साथ ही जब भी कोई video call आएगा, तो कॉल रिसीव करने से पहले ही कैमरा ऑफ करने का ऑप्शन भी मिलेगा, जो users को किसी फ्रॉड से बचाएगा। साथ ही users video call में इमोजी का रिएक्शन दे सकेंगे। इस तरह का ऑप्शन भी टेस्टिंग में है। यह फीचर अभी बीटा में ही है, लेकिन इसे जल्द ही whatsapp सभी users के लिए लेकर आ सकता है। इसके अलावा whatsapp एक और खास फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें users यह तय कर सकेंगे कि उनके द्वारा भेजी गई फोटो या वीडियो रिसीवर के फोन में ऑटो-सेव होगी या नहीं। ये फ़ीचर यूजर की प्राइवेसी को और भी ज्यादा बड़ा देगा

 

ग्रुप चैट में थ्रेडेड रिप्लाई

आपको बता दें कि whatsapp के नए आने वाले अपडेट में users को शायद यह फीचर मिल सकेगा, जिसमें आप अब ग्रुप चैट में थ्रेडेड रिप्लाई कर सकेंगे। यानी जिस तरह ट्विटर पर चेन के रूप में रिप्लाई देते हैं, उसी तरह whatsapp ग्रुप में भी किसी पार्टिकुलर चैट का चेन बनाकर रिप्लाई दे सकेंगे, जिससे चैटिंग को आसानी से ट्रैक किया जा सकेगा। यह users के प्राइवेसी कंट्रोल को और भी ज्यादा बढ़ा देता है।

 

Ai से ग्रुप आइकन और स्टेटस पर म्यूजिक

आपको बता दें कि meta ai से ग्रुप आइकन बनाने का फीचर बीटा टेस्टिंग में है। इसके अलावा whatsapp ने पहले ही स्टेटस पर म्यूजिक जोड़ने का ऑप्शन रोल आउट कर दिया है। आपको बता दें कि 15 सेकंड की फोटो या 60 सेकंड की वीडियो के लिए users गाने चुन सकते हैं। इसके अलावा फोटो को स्टीकर बनाने और चैट में ai टेक्स्ट एडिटिंग का फीचर भी टेस्टिंग मोड में है।

 

 


About Author
Ronak Namdev

Ronak Namdev

मैं रौनक नामदेव, एक लेखक जो अपनी कलम से विचारों को साकार करता है। मुझे लगता है कि शब्दों में वो जादू है जो समाज को बदल सकता है, और यही मेरा मकसद है - सही बात को सही ढंग से लोगों तक पहुँचाना। मैंने अपनी शिक्षा DCA, BCA और MCA मे पुर्ण की है, तो तकनीक मेरा आधार है और लेखन मेरा जुनून हैं । मेरे लिए हर कहानी, हर विचार एक मौका है दुनिया को कुछ नया देने का ।

Other Latest News