WhatsApp Avatar Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लेकर आ रहा है। ये फीचर लोगों के बहुत काम आने वाले है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ये चुन सकेंगे कि आपको कौन सा अवतार का स्टिकर भेजा जाए। बता दें कि व्हाट्सऐप अभी पिछले साल ही अपने यूजर्स के लिए अवतार फीचर लेकर आया है। ये यूजर के कार्टून वर्जन होते हैं जिन्हें आप खुद बना सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे Snapchat के Bitmoji होते है। इस नए फीचर से आप अपने अवतारों को कंट्रोल कर सकते है।
क्या हैं WhatsApp अवतार प्राइवेसी फीचर
दरअसल व्हाट्सऐप ने पिछले साल ही अपने यूजर्स के लिए अवतार फीचर लेकर आया था। ये अवतार फीचर यूजर के कार्टून वर्जन होते हैं जिन्हें आप खुद बनाते है या एडिट करते हैं। इसी को अपडेट करते हुए व्हाट्सऐप अब अवतार प्राइवेसी फीचर लेकर आ रहा है। जिसके बाद से आप खुद ये चुन सकेंगे कि आपके अवतार स्टिकर का इस्तेमाल कौन कर सकता है।
प्राइवेसी आपके कंट्रोल में
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर से आप अवतार को कंट्रोल कर सकते है। आप ये कंट्रोल कर सकते हैं कि आपका अवतार किन लोगों के साथ स्टिकर में इस्तेमाल हो सकता है। ऐसा करने से आपकी तस्वीर सिर्फ उन्हीं लोगों के पास जाएगी जिनपर आप भरोसा करते है। इससे आपके स्टिकर का गलत नहीं हो पाएगा साथ ही प्राइवेसी बनी रहेगी।
आपको मिलेंगे तीन ऑप्शन
WhatsApp अवतार प्राइवेसी फीचर में आपको तीन आप्शन मिलेंगे। इनमें से आप माई कॉन्टेक्ट्स, सिलेक्टेड कॉन्टेक्ट्स या नोबडी में से किसी एक को चुन सकते हैं। अगर व्हाट्सऐप यूजर और उसके कॉन्टैक्ट का कोई व्यक्ति दोनों इस फीचर को चालू करते हैं तो दोनों के अवतार वाला स्टिकर चैट में आ जाएगा। ये आपको अपनी प्राइवेसी रखने में काफी मददगार साबित हो सकता है।