WhatsApp जल्द ला रहा अपना Avatar प्राइवेसी फीचर, जानें यूजर्स कैसे कर पाएंगे इसका इस्तेमाल

व्हाट्सएप में जल्द ही आपको एक और फीचर देखने को मिलेगा। व्हाट्सएप में पहले से ही अवतार फीचर है। जिसका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है। लेकिन इस नए फीचर की मदद से आप अपने अवतार के प्राइवेसी को कंट्रोल कर सकते हैं।

Saumya Srivastava
Published on -

WhatsApp Avatar Feature: व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए जल्द ही एक नया फीचर लेकर आ रहा है। ये फीचर लोगों के बहुत काम आने वाले है। इस फीचर की मदद से यूजर्स ये चुन सकेंगे कि आपको कौन सा अवतार का स्टिकर भेजा जाए। बता दें कि व्हाट्सऐप अभी पिछले साल ही अपने यूजर्स के लिए अवतार फीचर लेकर आया है। ये यूजर के कार्टून वर्जन होते हैं जिन्हें आप खुद बना सकते हैं। ठीक वैसे ही जैसे Snapchat के Bitmoji होते है। इस नए फीचर से आप अपने अवतारों को कंट्रोल कर सकते है।

क्या हैं WhatsApp अवतार प्राइवेसी फीचर

दरअसल व्हाट्सऐप ने पिछले साल ही अपने यूजर्स के लिए अवतार फीचर लेकर आया था। ये अवतार फीचर यूजर के कार्टून वर्जन होते हैं जिन्हें आप खुद बनाते है या एडिट करते हैं। इसी को अपडेट करते हुए व्हाट्सऐप अब अवतार प्राइवेसी फीचर लेकर आ रहा है। जिसके बाद से आप खुद ये चुन सकेंगे कि आपके अवतार स्टिकर का इस्तेमाल कौन कर सकता है।

Continue Reading

About Author
Saumya Srivastava

Saumya Srivastava