WhatsApp Payments Feature: आजकल हर कोई व्हाट्सऐप ऐप का इस्तेमाल कर रहा है। लोगों के बीच सबसे लोकप्रिय मैसेंजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक व्हाट्सऐप पर अब पेंमेट हुआ और भी आसान। अभी तक व्हाट्सऐप का इस्तेमाल सिर्फ चैट के लिए ही होता था। क्योंकि इसपर पेंमेट करना बहुत लंबा प्रोसेस हो जाता था। लेकिन अब व्हाट्सऐप अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से आपको व्हाट्सऐप पेंमेट में दिक्कत नहीं होगी। आइए जानते है क्या है व्हाट्सऐप का ये नया शानदार फीचर।
व्हाट्सऐप ला रहा नया फीचर
इस डिजिटल दुनिया में ऑनलाइन और डिजिटल पेमेंट का चलन लगातार बढ़ते जा रहा है। ऐसे में व्हाट्सऐप ने भी अपना पेंमेट फीचर लेकर आया था। लेकिन इस फीचर को चलाने में यूजर्स को दिक्कत हो रही थी। जिसके बाद व्हाट्सऐप ने इसमें कुछ बदलाव करने के साथ नए फीचर भी लेकर आया है। अब आप अपने चैट लिस्ट से ही QR Code को स्कैन करके पेंमेट कर सकती है।
UPI QR Code के जरिए करें पेंमेट
व्हाट्सऐप की जानकारी देने वाली WabetaInfo वेबसाइट की एक नई रिपोर्ट के मुताबिक व्हाट्सऐप में जल्द ही नए फीचर देखने को मिलेगा। इस फीचर के माध्यम से आप चैट से ही QR Code को स्कैन करके पेंमेट कर सकती है। इस नए फीचर का नाम UPI QR Code है। फिलहाल के लिए ये फीचर कुछ ही बीटा यूजर्स के लिए रिलीज किया गया है। जिस वजह से इस फीचर में आने वाली कमी का पता चल सके।
अब पेंमेट की नो प्राब्लम
व्हाट्सऐप के इस नए फीचर का इस्तेमाल करके आप आसानी से पेंमेत कर सकते है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करना पड़ेगा। सबसे पहले यूजर्स को अपनी चैट लिस्ट के टॉप पर क्लिक करें। यहीं पर आपको क्यू आर कोड स्कैन करने वाला एक नया आइकन दिखाई देगा। यहां से पेंमेट करें। अब यूजर्स व्हाट्सऐप यूज करने के दौरान भी उस आइकन पर क्लिक करके किसी भी क्यू आर कोड को स्कैन पेंमेट कर सकते है।