भोपाल, डेस्क रिपोर्ट।अगर आप मोबाईल फोन में WhatsApp चलाते है तो यह खबर आपके काम की है।1 नवंबर 2021 से कई स्मार्ट फोन में व्हाट्सअप नहीं चलेगा।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर आपने 1 नवंबर तक फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप कंपनी के कुछ नियमों का पालन नहीं किया तो आपका व्हाट्सऐप बंद हो जाएगा। नियमों को अपडेट न करने वाले लोगों को या तो नयाफोन खरीदना होगा या व्हाट्सएप के अलावा किसी और एप्लीकेशन को चुनना होगा।
6 करोड़ कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, खाते में जल्द ट्रांसफर होगा पैसा, ये है नई अपडेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, देश के इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफार्म (instant messaging platform) ने 1 नवंबर 2021 से आउटडेटेड ऑपरेटिंग सिस्टम या कुछ पुराने डिवाइस (Device) में व्हाट्सएप सपोर्ट (WhatsApp support) को बंद करने का फैसला लिया है, जिसके तहत Android, IoS सहित कई डिवाइस पर व्हाट्सएप बंद हो जाएगा। WhatsApp पुराने एंड्रॉयड डिवाइस जो वर्जन 4।0।4 या उससे कम पर चलते हैं उसपर उपलब्ध नहीं होगा। इसके बाद आप पुराने स्मार्टफोन पर आए मेसेज, फोटो या वीडियो नहीं देख पाएंगे।
इसके लिए WhatsApp जल्द ही पुराने OS वर्जन पर चलने वाले कुछ Android, iOS और KaiOS डिवाइस के लिए सपोर्ट हटाना शुरू कर देगा। इसी के साथ आपके सभी VIDEO, चैट और फोटोज भी डिलीट हो जाएंगे, ऐसे में सभी चैट और मीडिया को बनाए रखने के लिए यूजर्स नए डिवाइस पर जाने से पहले अपने चैट इतिहास का बैकअप ले सकते हैं।इसमें सैमसंग गैलेक्सी एसआईआई, गैलेक्सी एस 3 मिनी, ऑप्टिमस एल 5 डुअल, ऑप्टिमस एल 4 II डुअल, ऑप्टिमस एफ 7, ऑप्टिमस एफ 5 जैसे कई फोन शामिल हैं।
MP के Driving License धारकों को बड़ी राहत, अब ऑनलाइन मिलेगा ये सर्टिफिकेट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Apple iPhone SE, iPhone 6S, iPhone 6S Plus के साथ ही Samsung के Galaxy Trend II, Galaxy SII, Galaxy S3 mini, Galaxy Xcover 2, Galaxy Core और Galaxy Ace 2 ,Lucid 2, Optimus F7, Optimus F5, Optimus L3 II Dual, Optimus F5, Optimus L5, Optimus L5 II, Optimus L5 Dual, Optimus L3 II, Optimus L7, Optimus L7 II Dual, Optimus L7 II, Optimus F6 Enact, Optimus L4 II Dual, Optimus F3, Optimus L4 II, Optimus L2 II, Optimus Nitro HD, 4X HD, Optimus F3Q , ZTE Grand S Flex, ZTE V956, Grand X Quad V987, Grand Memo, Huawei Ascend G740, Ascend Mate, Ascend D Quad XL, Ascend D1 Quad XL, Ascend P1 S, Ascend D2 आदि स्मार्टफोन में वाट्सअप नहीं चलेगा।